21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेशोत्सव की धूम : डीजे की धुन में कुछ ने किया प्रतिमा का विसर्जन, तो कुछ करेंगे आज

 रांची से आये हलवाईयों की टीम सोनी समाज के धर्मशाला भवन में बना रहे हैं प्रसाद

3 min read
Google source verification
गणेशोत्सव की धूम : डीजे की धुन में कुछ ने किया प्रतिमा का विसर्जन, तो कुछ करेंगे आज

स्थापित प्रतिमा

जांजगीर-चांपा. अनंत चतुर्दशी को लेकर मंगलवार को दिन भर गणेश विसर्जन का दौर चला। सुबह से लेकर शाम तक हर गली मोहल्ले में डीजे की धुन में गणेश का विसर्जन किया गया। खासकर जांजगीर के स्टेशन रोड एसबीआई के पास के गणेश का विसर्जन किया गया। इसी तरह केरा रोड, सब्जी मंडी, बाजार पारा, नहर पुल के पास के गणेश का विसर्जन किया गया। डीजे की धुन में समिति के लोग थिरकते नजर आए। झांकी के साथ, बैंड बाजे की धुन में गणेश का विसर्जन किया गया। जांजगीर के नहर में व भीमा तालाब में गणेश का विजर्सन किया गया।

गणेश पूजा के लिए प्रसिद्ध चांपा नगर में पूजा महोत्सव अंतिम दौर में है। नगर के हर गली मोहल्ले व चौक चौराहों में धूमधाम व श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक साज सज्जा के साथ पूजा अर्चना किया जा रहा है। गणेश पूजा के अवसर पर पूरा नगर सजा हुआ है। कुछ दूरी के अंतर्राल में हर जगह पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित है। आकर्षक साज सज्जा के साथ एक से बढ़कर एक कलात्मक मूर्तियां पंडालों में दिखाई दे रही है। रेलवे स्टेशन, यादव मोहल्ला बरपाली चौक, मझली तालाब, लायंस चौक, चौपाटी, कदम चौक, कोरवा पारा, थाना पारा, संजय नगर, बेरियर चौक, पुराना नगर पालिका, कसाई मोहल्ला, सदर बॉग, डोगाघाट चौक, सोनी मोहल्ला, मस्जिद रोड, जगदल्ला, भैंसा बाजार, लोहार पारा, धोबी पारा, छिपिया पारा, राजापारा सहित नगर के हर मोहल्ले व चौक चौराहों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित है।

गणेश पूजा उत्सव समिति के द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस सभी स्थानों में पंडाल बनाकर विद्युत बल्ब आदि से साज सज्जा की गई है। शाम होते ही पूरा नगर झालरों की जमगम से चमकता नजर आता है। हर दिन अलग अलग प्रकार के मिठाईयों का भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
प्रसाद ग्रहण करने उमड़ रही है भीड़ - सोनी मोहल्ल नीम चौक में रहने वाले लक्ष्मीकांत शर्मा के परिवार का भगवान गणेश में खास आस्था है। इस परिवार द्वारा हर वर्ष गणेश महोत्सव के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना तो की ही जाती है, प्रसाद ग्रहण करने यहां हर शाम भीड़ उमड़ती है। लक्ष्मीकांत शर्मा अपनी पत्नी शालनी, बेटी नयनसी व बेटा रोहित के साथ गणेश की पूजा सेवा में लगे हुए है। 9 सदस्यों के हलवाइयों की टीम बाहर से बुलाकर प्रतिदिन अलग अलग प्रकार के मिष्ठान बनाकर मन व क्विटल की मात्रा में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। रांची से आये हलवाईयों की टीम सोनी समाज के धर्मशाला भवन में प्रसाद बना रहे हैं। अभी तक मोदक राजस्थानी, मगज लड्डू, लौंगलता, रसगुल्ला, सब्जी पूड़ी, गोंद लड्डू, शाही समोसा, रसमलाई, नारियल लड्डू, ईडली सांभर का भारी मात्रा में प्रसाद वितरण किया जा चुका है। मंगलवार को एक क्विंटल 35 किलों का काजू बर्फी का प्रसाद वितरण किया गया। अंतिम दिन बुधवार को ड्राई फ्रूट व आईसक्रीम का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर पूरा शर्मा परिवार हलवाइयों के साथ
व्यस्त है।

बाहर से लाई है कलात्मक मूर्तियां- कुछ एक मोहल्ले के गणेश पंडालों में बाहर से लाई गई खास कलात्मक भगवान गणेश की मूर्तिया स्थापित की गई है। सदर बाग गणेश उत्सव समिति द्वारा राजनादगांव से भगवान गणेश की प्रतिमा लाई गई है। वहां से लाने की ट्रांसपोर्ट चार्ज सहित उसकी लागत 90 हजार बताई जा रही है। पुराना नगर पालिका के पास कसाई पारा में माना रायपुर से कलात्माक मूर्ति लाई गई है । मुर्तियों की सुंदरता देखते ही बनती है ।

आज होगा विसर्जन- हर वर्ष 11 दिनों तक गणेश पूजा के आयोजन के बाद 12वें दिन प्रतिमा विसर्जन किया जाता रहा है। इस वर्ष गणेश पूजा 12 दिन रहा है। 25 अगस्त से शुरू हुआ हुए गणेश पूजा महोत्सव 5 सितम्बर अनंत चौदस को समाप्त हुआ। अनंत चौदस के दिन नगर में कार्यक्रम आयोजन व रातजागरण का दौर चला। इसके बाद बुधवार छह सितम्बर को चांपा के नदी तटों में मूर्तियंा विसर्जित
की जायेगी।