जांजगीर-चांपा. इस साल हुई भारी बारिश ने शहर में व्यवस्था का ढोल पीटने वाले पालिका व जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर का हृदयस्थल माना जाने वाला डीबी महंत बाल उद्यान और बीटीआई चौक बारिश के पानी से लबालब भर गया। हालत यह थी कि जलभराव लोगों के घरों व दुकान तक पहुंच गया था। लोगों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ा।
इस अव्यवस्था से शहरवासियों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि हाल ही में भीमा तालाब को भरने के लिए बनाई गई नाली के चलते शहर का पानी नहीं निकल पाया है। नाली में पानी ठहर जाने से वह उफान मारकर व रिसाव के बाद सड़क पर पहुंचा साथ ही लिंक रोड का सारा पानी महंत उद्यान के पास भर गया। उद्यान के बगल से बनी भी नाली की पालिका प्रशासन ने सफाई नहीं कराई। इससे पानी निकालने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन सिर्फ निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा देता है, जबकि हकीकत में उसे निर्माण के साथ-साथ यह योजना बनाना चाहिए कि बारिश के पानी निकासी के लिए क्या व्यवस्था होगी।