
rani sati dadi mandir
मंदिर को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च आएगा। मंदिर को बनाने के लिए देश के अलग-अलग ८ से १० राज्य के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है। विशाल राणी सती दादी का मेन मंदिर तैयार हो गया है। जिसमें राणी सती दादी का प्राण प्रतिष्ठा होगा। इसके ठीक बगल में बारह सतियों बहन का मंदिर बनाया गया है। वहीं पर बाबाजी का मंदिर भी है। जिसमें हनुमान जी की प्रतिमा होगा। मंदिर के दूसरी ओर शिव-पार्वती परिवार के मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। मूर्ति को जयपुर राजस्थान से मंगाया जा रहा है। इस नारायणी धाम में सभी भगवान के एक साथ दर्शन हो सकेगा। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम नौ दिवसीय होगा। जिसमें देश भर से पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बुलाना का चल रहा है। इसके अलावा विस अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले १९ जनवरी को वेदी पूजन, कलश यात्रा नैला पंजाब बैंक के पास से हाईस्कूल मंदिर तक, दादी भागवत व शाम को दादीजी के भजनों की अमृतवर्षा व झांकी का कार्यक्रम होगा। २० जनवरी को वेदी पूजन, दादी भागवत २१ वेदी पूजन नानी बाई का मायरा, २२,२३ वेदी पूजन नानी बाई का मायरा, २४ को ध्वज निशान के साथ शोभायात्रा, कलश उत्सव व मेहंदी उत्सव कार्यक्रम होगा। साथ विभिन्न राज्यों एवं शहरों से आए हुए दादी भक्तों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। २५ जनवरी को वेदी पूजा, दादी के मंदिर से प्राण प्रतिष्ठा सहित १२ मंड शिव परिवार हनुमान जी सभी देवताओं का चांपा में नगर भ्रमण होगा। २६ जनवरी को सुबह ९.३० बजे प्राण प्रतिष्ठा, ११ बजे छप्पन भोग उत्सव, सवामणी उत्सव, १२ बजे मंदिर में प्रथम आरती, दोपहर १ बजे गणेश वंदना के साथ दादीजी का संगीतमय महामंगल पाठ प्रारंभ, सौरभ केशव मधुकर कोलकाता के मधुर स्वर में होगा। फिर महाआरती बनारस के प्रतिष्ठित पंडितों द्वारा किया जाएगा।
निशुल्क आवास व स्टेंड की सुविधा
कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में देशभर से लोग पहुंचेंगे। इसके लिए नारायण धाम सेवा समिति द्वारा तैयारी की जा रही है। सभी के लिए निशुल्क आवास व्यवस्था सार्वजनिक भवनों में और सशुल्क आवास व्यवस्था होटल, लॉज, टू बेड, थ्री बेड, होगा।
शंकराचार्य सरस्वती महाराज भी होंगे शामिल
राणी सती दादी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दो दिवसीय जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज भी शामिल होंगे। २२ व २३ जनवरी को पादुका पूजन व दोपहर २ से ४ बजे तक शंकराचार्य का प्रवचन होगा।
--------
Published on:
08 Jan 2023 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
