
थोक सब्जी विक्रेता संघ ने इस मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- मांग पूरा नहीं हुआ तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार
जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय में संचालित थोक सब्जी मण्डी जो फिलहाल सदर बाजार, चिल्हर सब्जी दुकान के बाजू में संचालित है। जहां रोजाना हजारों किसानों सहित दर्जनों वाहनों का आना-जाना होता है। अत्यधिक भीड़ होने के कारण सब्जी देने व लेने आए किसानों, थोक सब्जी विक्रेता संचालकों सहित आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर आज थोक सब्जी विक्रेता संघ के सदस्यों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापन में बताया कि सब्जी मण्डी के लिए जगह छोटी होने के कारण एवं बगल में संचालित सदर प्राथमिक शाला में सैकड़ों बच्चों का आवागमन होते रहते हैं, जिसके कारण रोजाना अगल-बगल के दुकानों एवं घर मालिकों से विवाद की स्थिति निर्मित होती है। गौरतलब है कि तीन वर्ष पहले थोक एवं चिल्लहर सब्जी विक्रेताओं द्वारा इस मसले को लेकर हड़ताल किया गया था।
हड़ताल के दौरान क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन एवं तत्कालिन एसडीएम तयाल व नगर पालिका जांजगीर-नैला के तत्कालिन सीएमओ राजेन्द्र पात्रे सहित नगर पालिका अध्यक्ष मालती देवी रात्रे और दर्जनो पाषदो के समक्ष सर्वसुविधा युक्त थोक सब्जी मण्डी के लिए वार्ड क्रमांक 25 श्रम विभाग कार्यालय के बगल को चिन्हाकिंत किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके आलावा सब्जी विक्रेता संघ द्वारा लगातार इस समस्या को लेकर जनदर्शन एवं अनेकों बार नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला को अवगत कराया जा चुका है।
विक्रेता संघ ने बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं करने पर संघ द्वारा सब्जी विक्रेता संघ द्वारा हड़ताल एवं विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालो में संघ के अध्यक्ष प्रहलाद देवांगन, रामप्रसाद राठौर, रामधन राठौर, दिनेश राठौर, रिंकु राठौर, दामोदर राठौर, दुकलेश राठौर, मुनकु पटेल, विकास राठौर, रामकुमार, रामकृष्ण, प्रतिक देवांगन उपस्थित थे।
Published on:
01 Oct 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
