
पुलिसिया कार्यवाही से नाराज परिजनों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, बेटे की हत्या को लेकर ये लिखा...
जैजैपुर. नगर पंचायत जैजैपुर में बीते माह 29 नवम्बर को अमीर खान पिता ताहिर खान की हत्या उसके तथाकथित प्रेमिका के घर में हो गई थी। घटना के बाद मृतिक के प्रेमिका ने अपने आप को हत्या करना स्वीकार कर अपने आप को थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था। दरअसल मामला जैजैपुर के वार्ड नंबर 8 के निवासी अमीर खान का काफी लंबे अरसे से शारदा देवी कर्ष के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इसी संबंध के आधार में मृतक आमिर खान शारदा देवी पति संतोष कर्ष के घर पंहुचा और उसी दौरान आमिर खान की हत्या हो गई। लेकिन इस पूरे मामले में नगर में जो चर्चा हुई उस पर पुलिस गौर नहीं की। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि आमिर खान की हत्या एक महिला किसी भी सूरत पर नहीं कर सकती। उसके साथ और भी लोग शामिल थे।
सामूहिक हत्या का लगाया आरोप
मृतक अमिर खान के परिजन जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचते हुए अपने पुत्र की हत्या की जांच क्राइम ब्रांच से कराने ज्ञापन सौंपा है। मृतक के परिजनों के अनुसार अमिर खान की हत्या एक महिला कर ही नहीं सकती, क्योकि हत्या के आरोपी महिला के साथ मृतक का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। इस आधार पर परिजनों ने अपने पुत्र की हत्याकांड को सामूहिक बताते हुए आरोपी शारदा कर्ष के पति संतोष कर्ष, देवर मनोहर कर्ष, राजेश के ऊपर सामूहिक हत्या कांड की आरोप लगाते हुवे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस ज्ञापन से पुलिस भी हैरत में पड़ गई है। पुलिस इस मामले पर विचार कर सकती है।
Published on:
21 Dec 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
