25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरिकेटिंग तोड़ भाग रही स्कार्पियो को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, तलाशी में निकला दो क्विंटल गांजा, दो गिरफ्तार

Hemp smuggling: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे गांजा

2 min read
Google source verification
बेरिकेटिंग तोड़ भाग रही स्कार्पियो को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, तलाशी में निकला दो क्विंटल गांजा, दो गिरफ्तार

बेरिकेटिंग तोड़ भाग रही स्कार्पियो को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, तलाशी में निकला दो क्विंटल गांजा, दो गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. पामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दो तस्करों से बड़ी तादाद में गांजा (Hemp) जब्त किया है। गांजा की मात्रा दो क्विंटल है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजा तस्कर (Hemp smuggler) ओडिशा से मध्यप्रदेश गांजा ले जा रहे थे। पुलिस ने शिवरीनारायण से पीछा करते हुए उन्हें पामगढ़ के बार्डर में पकड़ा। तस्कर मध्यप्रदेश के अनुपपुर की ओर जा रहे थे। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ाया तो तस्कर तालाब में कूद गए। जिसे पुलिस ने मशक्कत के साथ पकड़ा।

पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक स्कार्पियों में गांजा लेकर शिवरीनारायण की ओर से मध्यप्रदेश जाने वाले हैं। तस्कर शिवरीनारायण बार्डर क्रास कर चुके हैं और वे पामगढ़ की ओर आ रहे हैं। पुलिस की टीम मुस्तैदी से काम करते हुए अपनी सीमा में घेराबंदी करते हुए सड़क में बेरिकेट्स लगा दिए थे। लेकिन तस्कर स्कार्पियो वाहन से बेरिकेट्स तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए आगे बढ़ी और पामगढ़ से मुलमुला की ओर बढ़ी।

इधर पुलिस ने उसका पीछा करती रही। वहीं पामगढ़ पुलिस ने मुलमुला पुलिस को भी अलर्ट कर दी। इधर मुलमुला पुलिस भी अलर्ट हो गई। मुलमुला पुलिस भी अपनी सीमा में बेरिकेट्स लगा दिए थे। लेकिन पामगढ़ से आगे चंडीपारा में सड़क निर्माण का काम चल रहा था तो स्कार्पियो चालक आगे नहीं बढ़ पाए और एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए चंडीपारा के तालाब में कूद गए। इसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों तस्करों से स्कार्पियो समेत गांजा जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि तस्कर अनुपपुर जिले के अजय सिंह बघेल उर्फ आशु (24) पुरानी बस्ती अनुपपुर एवं उसका साथी शहबाज अहमद शेख (20) साकिन बुढ़ार जिला शहडोल के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इनके नाम व पता की तस्दीक कर रही है। नाम पता की पुष्टि होने के बाद अपराध कायम किया जाएगा।