6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल बना तालाब: पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भीतर घुसा बारिश का पानी

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालाब में तब्दील हो गया है। बीती रात से हो रही बारिश के बाद से बरसाती पानी अस्पताल के भीतर घुस गया। अस्पताल परिसर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भीतर घुसा बारिश का पानी

गलियारा से लेकर वार्डो के अंदर भी पानी जा चुका है। जिससे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। अस्पतालीन स्टाफ भी परेशान हो रहा है। बताया जा रहा है कि पानी निकासी की व्यवस्था की अनदेखी के चलते ये बदहाली का मंजर यहां देखने को मिल रहा है।

नई बिल्डिंग को तैयार कर पाने में ठेकेदार की लापरवाही

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ सालों पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। नई बिल्डिंग के लिए शासन के द्वारा करोड़ों रुपए दिए हैं। सीजीएमएससी के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से भवन निर्माण कराया जा रहा है लेकिन ठेकेदार के द्वारा निर्माण में भारी लेटलतीफी की जा रही है। निर्माण कार्य की अवधि खत्म हुए कई माह हो चुके हैं लेकिन आज भी बिल्डिंग अपूर्ण है। अगर नई बिल्डिंग बन चुकी होती तब भी ये नौबत नहीं आती।