21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालभर बाद भी नए भवन में शिफ्ट नहीं हो पाया हमर लैब

जिला अस्पताल में हमर लैब सालभर भी तैयार नहीं हो पाया है। जिला अस्पताल में ऊपरी मंजिल में अलग से नया कक्ष बनकर तैयार है मगर जरुरी संसाधनों की सप्लाई होनी बाकी है। इसके चलते हमर लैब का संचालन अभी पुराने पैथोलैब से ही किया जा रहा है। जहां समुचित जगह नहीं होने से जांच के लिए पहुंचे मरीजों और स्टाफ को भी परेशानी हो रही है।

2 min read
Google source verification
सालभर बाद भी नए भवन में शिफ्ट नहीं हो पाया हमर लैब

सालभर बाद भी नए भवन में शिफ्ट नहीं हो पाया हमर लैब

जांजगीर-चांपा. गौरतलब है कि जिला अस्पतालों में राज्य सरकार की योजना के तहत मरीजों को सस्ती दर में विभिन्न प्रकार की टेस्ट की सुविधा दिलाने हमर लैब बनाने की शुरुआत की। इसी कड़ी में जिला अस्पताल जांजगीर में भी हमर लैब की स्वीकृति मिलने पर वर्ष २०२२ में मरीजों की सुविधा को देखते हुए इसे पुराने पैथोलैब को ही हमर लैब का भी संचालन शुरु कर दिया गया। वहीं अस्पताल के ऊपरी मंजिल में हमर लैब के लिए नए भवन तैयार बनाने की शुरुआत हुई। जहां भवन बन जाने के बाद हमर लैब के सारे मशीनों को वहां इंस्टाल किया जाना है लेकिन भवन बन जाने के बाद भी हमर लैब वहां शिफ्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि फर्नीचर समेत जरुरी उपकरण, एसेसीरिज आदि सामान आने शेष है जो रायपुर से आएंगे। इसलिए फिलहाल शिफ्टिंग का काम नहीं हो पा रहा है।
90 प्रकार की जांच की सुविधा
हमर लैब की स्थापना के बाद जिला अस्पताल में ही ९० प्रकार की जांच की सुविधा मरीजों को मिलनी है। हालांकि हमर लैब के लिए काफी सारी नई मशीनें-उपकरण उपलब्ध करा दी गई है लेकिन पैथोलैब में पर्याप्त जगह नहीं है।इस कारण कुछ मशीनें भी इंस्टाल नहीं हो पा रही है और जांच भी नहीं कर पा रहे हैं। इधर अस्पताल में हमर लैब खुल जाने के नाम से मरीजों की संख्या बढ़ गई है लेकिन जगह का अभाव में जांच में परेशानी हो रही है। सैंपलिंग के समय पैथोलैब के सामने लंबी लाइन लग जाती है। इससे स्टाफ और मरीज दोनों को परेशानी होती है।

हमर लैब के लिए भवन बनकर तैयार हैं। कुछ संसाधन, जनरेटर समेत जरुरी सामानों के लिए मांगपत्र शासन को भेजा जा चुका है। जल्द ही मिलने की उम्मीद है। फिर हमर लैब को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि मरीजों को सभी प्रकार के जांच की सुविधा मिल रही है।
डॉ. अश्वनी राठौर, ब्लड बैंक प्रभारी