
आजमगढ़ में गला व्यापारी की गोली मारकर हत्या
जांजगीर/सक्ती. चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को वारदात देने के बाद आरोपी ओडिशा भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने फरार होने के पहले ही पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर को सक्ती पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 18 कुरैशी चाल में किराए के मकान में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना पर नगर निरीक्षक विवेक शर्मा अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान जांच और पंचनामा र्कारवाई की गई जिसमें पता चला कि मृतका सुषमा चौधरी उर्फ पिंकी अपने 3 साल के पुत्र व पति अमित चौधरी के साथ किराए के मकान में रहती थी। अमित बाहर नौकरी करता था और बीच-बीच में आता-जाता था। मृतका का शव पलंग से नीचे जमीन पर पड़ा था और कमरे का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। घटना स्थल को देखते ही किसी अनहोनी की आशंका हो रही थी। जांच के दौरान पता चला कि मृतका का पति सुबह घर आया था और कुछ समय बाद अपने बच्चे को और कुछ सामान को लेकर बाइक से चला गया। नगर निरीक्षक ने मृतका सुषमा के पति के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि वह ओडिशा झारसुगड़ा का रहने वाला है और रायगढ़ के किसी कंपनी में कार्य करता है। उसका मोबाइल नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया गया, जो बंद मिला। घटना स्थल से पुलिस को मृतका और उसके पति का आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी फोटो देकर पुलिस की टीम को रायगढ़ और ओडिशा रवाना किया गया। इधर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसकी मृत्यु सिर पर आई गंभीर चोट के कारण होना पाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग जांच कर धारा 302 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी झारसुगड़ा ओडिशा हाल मुकाम वार्ड 18 सक्ती अमित चौधरी उर्फ बडक़ा पिता परभ्रंश चौधरी (27) को हत्या के 4 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम...
9 अक्टूबर को अमित सुबह घर आया और अपनी पत्नी के मोबाइल में कुछ फोटो देखकर उससे मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान गुस्से में अमित ने अपनी पत्नी के सिर को दीवार में टकराकर हत्या की कोशिश की, गंभीर चोट के कारण सुषमा की मृत्यु हो गई।
मासूम के सिर से उठा मां का साया....
पुलिस ने मृतिका सुषमा के बच्चे को अस्थाई तौर पर उसकी बुआ के सुपुर्द किया है। इस संबंध में सीडब्ल्यूसी से अलग से सूचना दी जाएगी। सुषमा का कोई वारिश न होने के कारण सक्ती पुलिस ने ही अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। रिमांड भेजने से पूर्व उसके पति अमित से उसका अंतिम संस्कार भी कराया। शंक के चलते एक परिवार उजड़ गया।
Published on:
11 Oct 2023 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
