scriptIllegal extortionist caught by police by posing as fake police | फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे | Patrika News

फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

locationजांजगीर चंपाPublished: Feb 28, 2023 08:59:07 pm

फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपी बलौदा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी बाइक में घूम-घूमकर अवैध वसूली करता था।

फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
जांजगीर-बलौदा। फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपी बलौदा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी बाइक में घूम-घूमकर अवैध वसूली करता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। बलौदा पुलिस को सोमवार को मुखबिर से फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि 8 बजे ग्राम कुरमा का प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष बलौदा कोरबा मेन रोड कुरमा मोड़ के पास पुलिस वर्दी पहनकर अपनी बाइक सीजी 12 एबी 5309 में घूम रहा है और आने जाने वाले ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों को रोककर मैं पुलिस वाला हूं कहकर तुम्हारा फाइन पटेगा कहकर डरा धमका रहा था। ग्रामीणों को ठगकर अवैध रूप से पुलिस का भय दिखाकर पैसे वसूल कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौक पर पहुंची और आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरूद्ध थाना बलौदा में धारा 170, 171, 419, 420 पंजीबद्ध किया है। आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे स अवैध वसूली की 200 रुपए एक खाखी रंग पुलिस वर्दी शर्ट, पेंट, टोपी, बेल्ट, स्पोर्टस जूता बरामद कर आरोपी प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुरमा बलौदा को मंगलवार को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।
200 रुपए व खाकी वर्दी भी जब्त
आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे स अवैध वसूली की 200 रुपए एक खाखी रंग पुलिस वर्दी शर्ट, पेंट, टोपी, बेल्ट, स्पोर्टस जूता बरामद कर आरोपी प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुरमा बलौदा को मंगलवार को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर, सउनि प्रमोद महार, आर. दिलीप माथुर, श्यामभूषण राठौर एवं संतोष रात्रे का योगदान रहा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.