
India Shining campaign savarenge ponds status
जांजगीर चांपा. अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरू होने वाले भारत उदय अभियान में इस बार ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित कर गांवों में वाटर रिचार्ज के फार्मूले पर काम किया जाएगा। ग्रामीणों की मदद से सफाई कर गांवों में तालाबों को संवारा जाएगा और ग्रामीणों की निजी जमीनों पर भी डबरी बनाकर जल सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयास किया जाएगा।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम स्वराज अभियान व ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिले में भी सभी ग्राम पंचायतों में 14 से 24 अप्रैल तक तीन चरणों में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार तालाबों की सफाई सबसे अहम है।
अब तक पूरी तरह से सरकारी ढर्रे में चलने वाले ग्राम सुराज अभियान में कुछ बदलाव किए गए हैं । 11 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गांवों में तालाबों एवं दूसरे पेयजल स्रोतों की सफाई के लिए ग्रामीणों की भी मदद ली जाएगी और लोगों को जल सरंक्षण एवं इसकी उपयोगिता के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए पंचायतों का समूह बनाकर पीएचई, आरइएस एवं हार्टीकल्चर विभाग गांवों में सर्वेक्षण करेंगे।
अभियान के दौरान पंचायतों में 17 से 20 अप्रैल तक ग्राम किसान सभा का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें कृषि से संबंधित मांर्गों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी काम करेंगे। इसके बाद 21 से 24 अप्रैल तक समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पंचायतों द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों से लेकर पीएमजीएसवाई, मनरेगा और पेंशन योजनाओं के लिए काम किया जाएगा।
पीएम मोदी सुनेंगे पंचायतों की
जांजगीर चांपा. रेडियो पर मन की बात वाले फार्मूले के बाद ग्राम पंचायतों से भी मोदी जुडऩे वाले हैं। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर की पंचायतों को एक साथ संबोधित करेंगे। इस दौरान कुछ पंचायतों से पीएम सीधे जुड़कर सवाल जवाब भी करने वाले हैं। इसको लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
