28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मामले में सहकारिता निरीक्षक को धान खरीदी केंद्र से हटाने के दिए गए निर्देश

Paddy Procurement Center: गड़बड़ी को लेकर सहकारिता निरीक्षक को कलेक्टर ने लगाई फटकार, खरीदी केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे थे अधिकारी

less than 1 minute read
Google source verification
इस मामले में सहकारिता निरीक्षक को धान खरीदी केंद्र से हटाने के दिए गए निर्देश

इस मामले में सहकारिता निरीक्षक को धान खरीदी केंद्र से हटाने के दिए गए निर्देश

जांजगीर-चांपा. धान खरीदी केंद्रों में शासन द्वारा तय किए गए मापदंडों का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा। जांच में आए दिन गड़बड़ी सामने आ रही है। शुक्रवार को भी करनौद सोसायटी में सहकारिता सचिव व कलेक्टर ने ऐसी ही गड़बड़ी पकड़ी। जिस पर सहकारिता निरीक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्कालिक तौर पर कार्य से हटाकर मूल स्थापना में वापस भेज दिया गया है।

दरअसल, सहकारिता विभाग के सचिव धनंजय देवांगन और कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक शुक्रवार को बम्हनीडीह ब्लॉक में धान खरीदी केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे थे। पहले विकासखंड मुख्यालय बम्हनीडीह स्थित धान खरीदी केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र में समर्थन मूल्य पर धान बेचने आए किसानों के टोकन, किसान किताब पर्ची सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया।

Read More: बकरी के मिमियाने की आवाज सुनकर चरवाहा पहुंचा निलंबित पटवारी के घर, चोरी का आरोप लगाते हुए बकरी को घर से निकाला

इसके बाद सहकारिता सचिव और कलेक्टर ने बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम करनौद के धान उपार्जन केन्द्र में पहुंचे। यहां जांच के दौरान किसानों से खरीदे गए धान की स्टॉकिंग गलत ढंग से मिली। ऐसे में सहकारिता निरीक्षक को फटकार लगाते हुए उसे धान खरीदी ड्यूटी से अलग करने की कार्रवाई के निर्र्देश संबंधित अफसरों को दिए। निरीक्षण के दौरान तराजू और आद्र्रतामापी यंत्र की जांच की। उन्होंने बारदाना पंजी, धान आवक और उठाव पंजी का गंभीरता से संधारण करने के निर्देश दिए। धान की सुरक्षा के लिए कैप कवर की व्यवस्था के निर्देश दिए।

Read More: पुलिस ने पकड़ा 35 लाख का अवैध धान परिवहन, सात ट्रकों में लोड था 4245 बोरी धान

बड़ी खबरें

View All

जांजगीर चंपा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग