पामगढ़. जनपद पंचायत पामगढ़ के घनगांव ग्राम पंचायत में लोगों से मोबाइल संचार क्रांति के नाम पर अवैध वसूली करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्रिका ने इस पूरे मामले को स्टिंग करके कैमरे में कैद किया। धनगांव गांव की पंचायत सचिव प्रमिला बर्मन ग्रामीणों को संचार क्रांति का लाभ दिलाने के लिए प्रति व्यक्ति पचास रुपए वसूल रही हैं।
इसकी शिकायत जब ग्रामीणों ने पत्रिका से की तो पत्रिका की टीम धनगांव पहुंची और मामले की सच्चाई जानने की कोशिश की। गांव जाकर पता चला कि सचिव प्रमिला बर्मन पंचायत में बैठकर मोबाइल संचार क्रांति के तहत ग्रामीणों का फार्म भरने का काम कर रही हैं और एक फार्म के पीछे ५० रुपए ले रही हैं। सचिव द्वारा लोगों से ५०-५० रुपए लेने की वीडियो भी कैमरे में कैद हुई।
यह कारनामा शुरूआत से ही चला आ रहा है और सचिव यह भी दावा कर रही है कि इसकी जानकारी जनपद सीईओ को है, लेकिन जनपद सीईओ से बात करने पर उन्होंने पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।