
Janjgir Champa: घर में घुसकर सोना-चांदी व नगदी चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh news: जिले में बीते 3 मई को निवासी बोकरेल चौकी अड़भार के रूपनारायण वर्मा पिता स्व. प्रताप सिंह वर्मा (61) के घर सोना-चांदी व नगदी की चोरी हुई थी। इस पर परिजन बोकरेल चौकी अड़भार आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बता दें कि घर में घुसकर सोना-चांदी व नगदी चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से सोने-चांदी सहित 2 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद भी किया गया है। वहीं घटना के मुख्य आरोपी मिथलेश राठौर पुलिस के भय से लुक-छिप कर फरार है
सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी रकम हुआ चोरी
परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि घर के कमरा में रखें आलमारी से सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इस रिपोर्ट पर चौकी अड़भार थाना मालखरौदा में धारा 457, 380 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया।
विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी के संदेही मुकेश दास महंत को गवाहों के समक्ष कड़ाई पूर्वक पुछताछ करने पर वह अपने साथी ग्राम छतौना निवासी मिथलेश राठौर, ग्राम छोटे सीपत के महेंद्र भारती, कैलाश सोनवानी, ग्राम बडे पडरमुडा के दुधनाथ मिरी के साथ मिलकर रूपनारायण वर्मा के घर में चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों से सोने का एक रानीहार, सोने का कान की बाली, सोने का कान का लटकन कुल 2 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पर आरोपी महेंद्र कुमार भारती (भोला) पिता लक्ष्मीनारायण भारती (24) छोटे सीपत के निवासी थाना मालखरौदा, कैलाश सोनवानी (पिंटू) पिता दुलारसाय (24) छोटे सीपत थाना मालखरौदा, मुकेश दास महंत पिता बुंदराम महंत (32) छतौना चौकी अड़भार थाना मालखरौदा, दुधनाथ मिरी पिता पुशराम मिरी (30) बड़े पडरमुडा थाना मालखरौदा जिला सक्ती को 13 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मुख्य आरोपी फरार
घटना के मुख्य आरोपी मिथलेश राठौर पुलिस के भय से लुक-छिप कर फरार है। जिसकी पतासाजी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
15 May 2023 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
