अविभाजित मध्यप्रदेश में तीन बार सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता परसराम भारद्वाज का आज बिलासपुर के अस्पताल में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। गृहग्राम खरौद नगर में परसराम भारद्वाज का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े भारद्वाज सारंगढ से सांसद के अलावा संयुक्त मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी सेवाएं प्रदान की। वे 1980 से लेकर 1998 तक लगातार सारंगढ़ लोक सभा क्षेत्र के सांसद रहे।