26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janjgir champa : 7 बदमाशों ने दिया था डकैती की वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

CG crime news : आरोपियों ने ऊंचे टॉवर में गैस कटर मशीन ले जाकर एल्यूमिनियम तार की लूट की थी।

2 min read
Google source verification
robber.jpg

जांजगीर-चांपा. लैंको पॉवर प्लांट के ट्रांसमिशन लाइन के माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार की लूट की घटना को अंजाम देने वाले और खरीददार सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ऊंचे टॉवर में गैस कटर मशीन ले जाकर एल्यूमिनियम तार की लूट की थी।

सभी आरोपी कोरबा जिले के रहने वाले हंै। पुलिस ने एल्यूमिनियम तार, माउस कंडक्टर सहित कुल 15 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। प्रेस कान्फ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए एएसपी अर्चना झा व अनिल सोनी ने बताया कि 10 अक्टूबर को लैकों पॉवर प्लांट के सुरक्षा अधिकारी मनीष श्रीवास्तव के आकर सूचना दी कि 10 अक्टूबर 8.30 बजे पेट्रोलिंग के दौरान केराकछार पतेरापाली के जंगल में लगाए गए सुरक्षा गॉर्ड को डरा-धमकाकर लैंको अमरकंटक कंपनी के माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार को आरोपी राज विश्वकर्मा, एजाज मेमन, साहिल अंसारी एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा लूटपाट कर ले जा रहे थे। जिसे तार सहित रंगे हाथों पकडकऱ थाने के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने धारा 395, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। डकैती का मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी फरार थे। चौकी पंतोरा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल जाकर आरोपी राज विश्वकर्मा, एजाज मेमन, साहिल अंसारी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिन्होंने बताया कि अपने अन्य साथी ओम प्रकाश साहू, अजय साहू उर्फ रिंकू रवि वैष्णव के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए चौकी पंतोरा ने अपने स्तर से टीम गठित की। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ओम प्रकाश साहू, अजय साहू उर्फ रिंकू रवि वैष्णव तीनों कोरबा में छिपे हंै।

पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा। साथ ही डकैती का सामान खरीदने वाले कबाड़ ब्यवसायी मदन अग्रवाल को भी हिरासत में लिया गया। आरोपियों को घटना के संबंध में अलग-अलग कथन लिए गए। आरोपियों के कब्जे से जुमला ढ़ाई टन एल्युमिनियम तार कीमत 7 लाख रुपए, 7 नग माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार कीमत 12 हजार रुपए घटना में प्रयुक्त वाहन पीकप वाहन क्रमांक सीजी 12 एएक्स 1405, बाइक, दो नग आक्सीजन गैस सैलेण्डर तथा दो नग एलपीजी गैस सेलेण्डर मय गैस पाइप एवं तार बरामद किया गया।
साथ ही बिक्री राशि नगदी रकम 2 लाख दस हजार रुपए द्वारा खरीदा गया एल्युमिनियम तार सहित कुल 15 लाख 22 हजार रुपए का सामान बरामद किया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 395, 412 जोड़ी गई है। अपराध स्वीकार करने पर खरीददार सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
माह भर पूर्व भी की थी चोरी

आरोपियों द्वारा करीब 1 माह पूर्व लैंको पावर कंपनी लिमिटेड के ट्रांसमिशन लाइन का माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार जिसकी गोलाई 11 सेन्टी मीटर है, गैस कटर से टॉवर में चढकऱ काटकर चोरी कर ले गए थे। प्रार्थी सहायक महाप्रबंधक पावर पताढ़ी दुष्यंत तिवारी की रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। जिसमें भी संलिप्तता पाई गई।
आरोपियों में ये शामिल

डकैती के मास्टरमाइंड ओमप्रकाश साहू (36) बुधवारी बाजार कोरबा, राज विश्वकर्मा (22) राताखार कोरबा थाना कोतवाली कोरबा, साहिल अंसारी (21) राताखार कोरबा थाना कोतवाली कोरबा, एजाज मेमन (20) वार्ड 4 रानी रोड कोरबा, रवि वैष्णव (42) मानस चौक राताखार, अजय साहू उर्फ रिंकू साहू (30) पीपर कोहडिय़ा कोरबा व खरीददार मदन अग्रवाल (41) निवासी कोरकोमा रोड जरादा थाना रामपुर सिविल लाइन कोरबा शामिल है।