25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासकीय हाई स्कूल सकरेली मे सायकल वितरण

कोई बालिका शिक्षा से वंचित रह न जाए इसलिए राज्य की डाॅ. रमन सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के बालिकाओं के लिए विद्यालय जाने के लिए सायकल का प्रबंध किया है ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Sep 26, 2016

Government high school in janjgir

Government high school in cycle distribution

जांजगीर.
सक्ती विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सकरेली (बा.)मे सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत सक्ती विधान सभा क्षेत्र के विधायक डाॅ. खिलावन साहू के मुख्य आतिथ्य मे 37 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया । इस मौके पर विधायक डाॅ. खिलावन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दें रही है ।आज गांवो में करीब 95 प्रतिशत बालिकायें शिक्षा ग्रहण कर रही है । कोई बालिका शिक्षा से वंचित रह न जाए इसलिए राज्य की डाॅ. रमन सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के बालिकाओं के लिए विद्यालय जाने के लिए सायकल का प्रबंध किया है । साथ ही कक्षा पहली से आठवीं तक निःशुल्क भोजन, पाठ्य पुस्तक, गणवेश तथा आगे स्नातक की पढ़ाई के लिए छात्राओं को प्रवेश की फिस सरकार दे रही है ।इसी प्रकार स्नातक की पढाई करने वाले छात्र छात्राओं को टेबलेट तथा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को लेपटाॅप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधक एवं मण्डल अध्यक्ष प्रकाश साहू ने किया ।


इस मौके पर मण्डल महामंत्री- संतोष राठौर ,लखन राठौर ,संदीप सिंघानिया, ओमी जिंदल, मीडिया प्रभारी -दीपक ठाकुर ,केंद्र प्रभारी- कृष्णा साहू ,किसान युवा मोर्चा महामंत्री- हीरा लाल राठौर ,ग्रामीण अध्यक्ष - देवनारायण साहू, उदित तम्बोली ,बुथ अध्यक्ष- रमेश राठौर, रथराम देवांगन ,कमल पटेल, गजाधर कंवर ,सरपंच- श्री मती रहस बाई गोंड बी. डी. सी. जमुना बाई जांगडे, बंशी धर खाण्डे, गंगा राम पंच, पदुम राठौर, ओंकार प्रसाद साहू ,हेमलाल राठौर, विरेंद्र सिदार, खोमलाल जांगडे, शुकसागर सिदार ,योगेश्वर साहू ,आदि उपस्थित थे।