सक्ती पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है, उसके कब्जे से चोरी की तीन साइकिल बरामद हुई है। पूछताछ के बाद साइकिल चोर को पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया है। सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परसदाखुर्द का रहने वाला एक युवक साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता है। उसके पास चोरी की कई साइकिलें हंै, जिसे वह औने-पौने दामों में अपने परिचितों को बिक्री करता है। शंका के आधार पर पुलिस ने गुरूवार को परसदाखुर्द निवासी सुमिरन लहरे पिता भरत लहरे को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब वह हिलाहवाला करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी कबूल कर ली। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन साइकिल जब्त की है। पुलिस ने बताया कि थाने में साइकिल चोरी की कई मामले सामने आए थे। हाल ही में दिलेश्वर सिदार पिता सोहन की रेंजर साइकिल चोरी हुई थी।