11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सक्ती में तीन साइकिल के साथ एक शातिर चोर पकड़ाया

सक्ती पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है,  उसके कब्जे से चोरी की तीन साइकिल बरामद हुई है। पूछताछ के बाद साइकिल चोर को पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jul 22, 2016

with three bicycles

Skti a vicious thief was caught with three bicycles

जांजगीर-सक्ती.
सक्ती पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है, उसके कब्जे से चोरी की तीन साइकिल बरामद हुई है। पूछताछ के बाद साइकिल चोर को पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया है। सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परसदाखुर्द का रहने वाला एक युवक साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता है। उसके पास चोरी की कई साइकिलें हंै, जिसे वह औने-पौने दामों में अपने परिचितों को बिक्री करता है। शंका के आधार पर पुलिस ने गुरूवार को परसदाखुर्द निवासी सुमिरन लहरे पिता भरत लहरे को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब वह हिलाहवाला करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी कबूल कर ली। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन साइकिल जब्त की है। पुलिस ने बताया कि थाने में साइकिल चोरी की कई मामले सामने आए थे। हाल ही में दिलेश्वर सिदार पिता सोहन की रेंजर साइकिल चोरी हुई थी।


कोतवाली में बढ़ी चोरी की घटना

कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कोतवाली थाने में चोरी का रिकार्ड बढ़ता ही जा रहा है। इससे एक बात साफ हो गई है कि नियमित गश्त नहीं हो रही है या फिर थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग का अभाव है। नए थानेदार बीएस खुंंटिया से शहर सहित क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी कि चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगा, लेकिन लोगों की उम्मीद धरी की धरी रह गई। नए कोतवाल की पदस्थापना के बाद से चोरी की घटनाएं और बढ़ गई हैं। हद तो तब हो जा रही है जब शहर के बीच चौराहे के दुकान से चोरी हो रही है।























इतना ही नहीं, इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में भी चोरी की घटनाएं धड़ल्ले से हो रही है। बीती रात धुरकोट में एक किसान के घर से चोरों ने एक 25 हजार रुपए का सबमर्सिबल पंप पार कर दिया। इसी तरह चार दिन पहले शहर के कचहरी चौक के पास स्थित गुप्ता पान सेंटर में हुई चोरी का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है।

ये भी पढ़ें

image