
झोलाछाप डॉक्टर 12 हजार में ब्लैक में बेच रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर, गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर ब्लाक के ग्राम परसदा में एक झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक से सक्ती एसडीएम ने तीन नग अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किया है। झोलाछाप डॉक्टर (Jholachap Doctor) सिलेंडर को ब्लैक में 11 से 12 हजार रुपए में बिक्री करता था। इसकी बड़ी पहुंच थी, जिसके चलते उस पर अब तक कार्रवाई नहीं हो रही थी।
क्षेत्र के लोगों ने देर रात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को इस बात से अवगत कराया तो रात को ही सक्ती एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान को सील करा दिया है। ज्ञात हो कि जैजैपुर ब्लाक के ग्राम परसदा में झोलाछाप डॉक्टर गनपत साहू की दुकान इन दिनों धड़ल्ले से चल रही थी। क्योंकि इसके पास ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध था। दरअसल, इसका भाई सरकारी अस्पताल सपोस डभरा में डॉक्टर है। जो मरीजों को अपने भाई के अस्पताल में भेजता था।
COVID मरीजों को ब्लैक में 11 से 12 हजार रुपए में ब्लैक में ऑक्सीजन सिंलेंडर उपलब्ध कराता है। इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार क्षेत्र के लोगों ने शनिवार की रात को सीधे स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की। [typography_font:12pt;" >गनपत साहू की शिकायत थी कि यह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कलेक्टर के माध्यम से तत्काल एसडीएम सक्ती को मौके पर भेजा और उसकी दुकान को सील कर दिया है। दुकान से तीन बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा बड़ी तादात में दवा जब्त की गई है।
Updated on:
02 May 2021 09:17 pm
Published on:
02 May 2021 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
