scriptझोलाछाप डॉक्टर 12 हजार में ब्लैक में बेच रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर, गिरफ्तार | Jholachap doctor was selling oxygen cylinder in black for 12 thousand | Patrika News

झोलाछाप डॉक्टर 12 हजार में ब्लैक में बेच रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर, गिरफ्तार

locationजांजगीर चंपाPublished: May 02, 2021 09:17:42 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर ब्लाक के ग्राम परसदा में एक झोलाछाप डॉक्टर (Jholachap Doctor) की क्लीनिक से सक्ती एसडीएम ने तीन नग अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किया है।

Jholachap doctor arrested

झोलाछाप डॉक्टर 12 हजार में ब्लैक में बेच रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर, गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर ब्लाक के ग्राम परसदा में एक झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक से सक्ती एसडीएम ने तीन नग अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किया है। झोलाछाप डॉक्टर (Jholachap Doctor) सिलेंडर को ब्लैक में 11 से 12 हजार रुपए में बिक्री करता था। इसकी बड़ी पहुंच थी, जिसके चलते उस पर अब तक कार्रवाई नहीं हो रही थी।

यह भी पढें: कोरोना की फर्जी रिपोर्ट देने वाला नकली लैब टेक्निशियन गिरफ्तार, गलत रिपोर्ट से कई ने गंवाई जान

क्षेत्र के लोगों ने देर रात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को इस बात से अवगत कराया तो रात को ही सक्ती एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान को सील करा दिया है। ज्ञात हो कि जैजैपुर ब्लाक के ग्राम परसदा में झोलाछाप डॉक्टर गनपत साहू की दुकान इन दिनों धड़ल्ले से चल रही थी। क्योंकि इसके पास ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध था। दरअसल, इसका भाई सरकारी अस्पताल सपोस डभरा में डॉक्टर है। जो मरीजों को अपने भाई के अस्पताल में भेजता था।

यह भी पढें: मरीजों के हक के रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचता था अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ

COVID मरीजों को ब्लैक में 11 से 12 हजार रुपए में ब्लैक में ऑक्सीजन सिंलेंडर उपलब्ध कराता है। इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार क्षेत्र के लोगों ने शनिवार की रात को सीधे स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की। [typography_font:12pt;” >गनपत साहू की शिकायत थी कि यह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कलेक्टर के माध्यम से तत्काल एसडीएम सक्ती को मौके पर भेजा और उसकी दुकान को सील कर दिया है। दुकान से तीन बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा बड़ी तादात में दवा जब्त की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो