
sadaka me maveshi
जिसके चलते छोटे एवं भारी वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों में मवेशी अपना अड्डा सड़कों में जमा लेते हैं। जिसके चलते राहगीरों को सड़क क्रास करने में दिक्कतें होती है। बड़ी बात यह है कि इसके लिए नगरपालिका ने आज तक किसी तरह की पहल नहीं की। शहर में न तो एक भी चारागाह है और न ही कांजी हाउस। यदि यह सुविधा होती तो निश्चित ही मवेशी यहां निवास करते। दो साल पहले नगरपालिका ने कलेक्टोरेट बाइपास आर्या कालोनी के पास एक अस्थाई कांजी हाउस की व्यवस्था की थी। वह भी बंद पड़ी है। जिसके चलते शहर की पूरी मवेशी सड़कों में इकट्ठा होते हैं। जिससे आवागमन करना दिक्कतों से कम नहीं लगता।
सरकार की योजना कागजों में
सरकार ने गोधन न्याय योजना, रोका छेंका सहित कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है, लेकिन इसका पालन कोई करने तैयार नहीं है। गोठानों की स्थिति बदतर है। मवेशियों को यहां ठहराया नहीं जाता। जिसके चलते मवेशी सड़कों में नजर आते हैं। पहले तो केवल गांवों में गोठान बनाने की योजना थी अब तो शहरों में इसकी घोषणा की गई है। वह भी केवल कागजों में संचालित है।
जांजगीर से केरा तक यही हाल
जांजगीर से केरा तक सभी गांवों में मवेशियां सड़कों में ही नजर आएंगे। गांवों के बस स्टैंड में मवेशियों का जमावड़ा रहता है। ऐसे मवेशियों के चलतेे वाहनों की स्पीड भी नहीं पकड़ पाती। सबसे अधिक दिक्कतों का सामना स्कूली बसों को होती है। ग्रामीण अंचल के लोग शहर में पढऩे के लिए स्कूली बसों का सहारा लेते हैं। ऐसे स्कूली बसों को ग्रामीण अंचल की सड़कों से गुजरने में दिक्कतें होती है। मवेशियों के चक्कर में बसें लेट से स्कूल पहुंचती है।
---------
Published on:
13 Jul 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
