12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Breaking : पैसे की लेन देन पर दो युवकों ने पिता व पुत्र पर चलाया चाकू, एक की मौत, दूसरा गंभीर

- पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जहां रास्ते मे विष्णु (70) की मौत हौ गई

2 min read
Google source verification
Breaking : पैसे की लेन देन पर दो युवकों ने पिता व पुत्र पर चलाया चाकू, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Breaking : पैसे के लेन देन पर दो युवकों ने पिता व पुत्र पर चलाया चाकू, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जांजगीर। जांजगीर के भगत चौक में सोमवार की रात 10.30 बजे पैसे के लेन देन पर प्रमोद राठौर व निरंजन राठौर ने विष्णु बरेठ व उसके बेटे गौरिशंकर पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दोनों गम्भीर अवस्था मे खून से लथपथ होकर कोतवाली पहुचे। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जहां रास्ते मे विष्णु (70) की मौत हौ गई। वहीं उसका बेटा गम्भीर रुप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

वहीं पिछले दिनों हुए केशियर की हत्या को पुलिस ने सुलझा लिया है। बाराद्वार के एसबीआई में पदस्थ केशियर रामकिशोर डोमर की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी साक्षी उर्फ चांदनी डोमर और उसका प्रेमी कुलदीप कुमार साहू ने मिलकर की थी। दोनों के बीच सालों से प्रेम संबंध था। दोनों चाहकर भी एक दूसरे से नहीं मिल पाते थे। आखिरकार दोनों ने मिलकर केशियर रामकिशोर को मौत की नींद सुलाने की योजना बना डाले। बाराद्वार पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने रविवार की रात हत्या कबुल कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को जेल दाखिल कर लिया।

गौरतलब है कि बाराद्वार एसबीआई में पदस्थ केशियर रामकिशोर डोमर स्टेट बैंक में केशियर था। वह वार्ड नंबर छह में किराए के मकान में रहता था। उसकी शादी वार्ड नंबर नौ बाराद्वार की रहने वाली युवती साक्षी उर्फ चांदनी डोमर से हुई थी। दोनों की एक लड़की भी है।

शनिवार की शाम दोनों गणेश विसर्जन देखने की बात कर रहे थे तब रामकिशोर का कहना था कि वह थका हुआ है। इसलिए नहीं जा सकता। इस कारण रामकिशोर की पत्नी अपनी लड़की को लेकर अकेले गणेश विसर्जन देखने चली गई। रात को तकरीबन 11 बजे रामकिशोर का शव सोफे पर पड़ा था। उसके गले में धारदार हथियार से गला रेता गया था और खून की धार बह रही थी।

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पहले से ही शंका हो चुकी थी केशियर की हत्या में पत्नी का हाथ हो सकता है। पुलिस ने पहले उसकी पत्नी से पूछताछ शुरू की। कुछ लोगों ने पुलिस को पहले से बता दिया था कि केशियर की हत्या में चांदनी के प्रेमी कुलदीप का भी हाथ हो सकता है। इसलिए पुलिस ने कुलदीप को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया था। पूछताछ के दौरान पहले तो पुलिस को छकाते आ रहे थे। बाद में दोनों ने आपबीती कहानी बयां कर दी।