
पिछले चुनाव में अंतिम दौर में जीत दर्ज करने वाले ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष व चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव को आगामी चुनाव के ठीक पहले झटका
जांजगीर-डभरा. पिछले चुनाव में अंतिम दौर में जीत दर्ज करने वाले ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष व चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव को आगामी चुनाव के ठीक पहले जबरदस्त झटका लगा है।
उसके समर्थक व विधायक प्रतिनिधि मनोज पटेल की जनपद अध्यक्ष पत्नि टुकेश्वरी पटेल को अविश्वास प्रस्ताव में एक तरफा हार का मुंह देखना पड़ा है। अध्यक्ष को हटाने जोगी कांग्रेस की प्रत्याशी गीतांजलि पटेल व कांग्रेस नेता राइसकिंग खूंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
करीब एक माह से डभरा जनपद पंचायत में शह मात का खेल अब जाकर समाप्त हुआ, जहां चंद्रपुर विधायक को बैकफुट पर ढकेल दिया गया है। डभरा जनपद पंचायत अध्यक्ष टुकेश्वरी पटेल को अविश्वास प्रस्ताव में एक तरफा हार का मुंह देखना पड़ा है। जनपद में 25 सदस्य हैं, जिसमें से 22 ने अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में हिस्सा लिया। तीन जनपद सदस्य अनुपस्थित रहे।
इसमें से 19 मत टुकेश्वरी के खिलाफ पड़े और उसे केवल दो मतों से संतुष्ट होना पड़ा। वहीं एक मत कोरा होने के कारण निरस्त कर दिया गया। इस अविश्वास प्रस्ताव के मामले में विधायक जूदेव के प्रतिनिधि के शामिल होने के कारण सभी की निगाहें रही। प्रशासन ने भी पूरा तामझाम कर मामले को हाईप्रोफाइल बना दिया।
पीठासीन अधिकारी सक्ती एसडीएम इंद्रजीत बर्मन तथा जनपद सीईओ नितेश उपाध्याय के पहुंचने के पहले ही जनपद परिसर को एसडीओपी सीडी तिर्की के नेतृत्व में छावनी बना दिया गया था। सख्त पहरे के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष को हार का सामना करना पड़ा। पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणा करते ही सभी सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी एक दूसरे को बधाई देने लगे।
संयुक्त रणनीति से मिली जीत- जनपद अध्यक्ष की कार्यशैली से भाजपा सदस्य ही नाराज होते दिखने पर कांग्रेस से जोगी कांग्रेस में शामिल होकर चंद्रपुर से प्रत्याशी बनी जनपद सदस्य गीतांजलि पटेल ने कांग्रेस के साथी सदस्य राइसकिंग खुंटे से संपर्क किया।
दोनों के समर्थक सदस्य एकजुट होकर भाजपा के सदस्यों को साधने में लगे, जो अध्यक्ष से नाराज होने के कारण जल्द ही सहयोग करने राजी हो गए। भाजपा खेमे का नेतृत्व उपाध्यक्ष प्रेम टंडन ने किया और फिर जो कहानी बनी, वह आज सबके सामने है, जिसमें जनपद अध्यक्ष को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।
Published on:
11 Nov 2017 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
