21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ग्रामीणों ने कहा, जनसमस्या निवारण शिविर से पहले हमारी समस्याएं सुलझाओ साहेब, पढि़ए खबर…

- ग्राम के मांगों और शिकायतों में आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से पंचायत के लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है

2 min read
Google source verification
जब ग्रामीणों ने कहा, जनसमस्या निवारण शिविर से पहले हमारी समस्याएं सुलझाओ साहेब, पढि़ए खबर...

जैजैपुर. जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत परसाडीह में 25 नवंबर को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन होना है, जिसकी तैयारी के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत जोर-शोर से जुटे हैं। इन सब के बीच ग्राम परसाडीह के लोगों ने ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और मांगो को लेकर जिलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को सरपंच के माध्यम से ज्ञापन देने के बाद भी अब कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिविर से पहले ग्राम की समस्याएं दूर करने की मांग की है।

ग्राम के मांगों और शिकायतों में आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से पंचायत के लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। ग्राम के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों की भारी समस्या है, जहां शिक्षकों की मांग को लेकर पंचायत के सरपंच ने मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री सहित कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारी तक तो दर्जनों पत्र दिया है, इसके बावजूद भी एक भी शिक्षक की व् यवस्था नही कराई गई है।

इससे अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसी तरह पंचायत के कोटवार पंचायत और गांव के किसी भी कार्य को नहीं करता जबकि शासन से मिलने वाली सेवा भूमि पर अभी भी खेती बाड़ी कर रहा है। कोटवार को हटाने और किसी दूसरे की नियुक्ति को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन आज पर्यन्त कोटवार पर किसी तरह की कार्यवाही नही होने से कोटवार का हौसला तो बुलंद है, वही कोटवार की मनमानी से आम लोग परेशान हैं।

नशेडिय़ों को खुली छूट
ग्राम में शराब व गांजा और जुआ पर कड़ाई से पंचायत स्तर में प्रतिबंधित किया गया था, जो ढाई वर्षो तक चला भी, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि जिस पंचायत की लोग शराब बंदी के लिए तारीफ करते नहीं थकते थे, आज उसी ग्राम में लोग खुले आम महुआ की शराब बेच और पिला भी रहे हैं। इससे भी ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है।