7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनएच 49 में महिला के वेश में पुरूष कर रहे ट्रक चालकों से लूटपाट

नेशनल हाइवे 49 ओवरब्रिज के आसपास महिला के वेश में बदमाश युवकों द्वारा आए दिन लूटपाट की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लूट की नीयत से ट्रक चालकों को रोका जाता है। फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है।

2 min read
Google source verification
एनएच 49 में महिला के वेश में पुरूष कर रहे ट्रक चालकों से लूटपाट

एनएच 49 में महिला के वेश में पुरूष कर रहे ट्रक चालकों से लूटपाट

पीडि़तों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है लेकिन पुलिस तब पहुंचती है जब लुटेरे भाग खड़े होते हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे लोगों से आसपास के ढाबा संचालत भी मिले होते हैं। इनकी सह पर लुटेरों का हौसला बढ़ते जा रहा है। आपको बता दें कि, यदि आप एनएच 49 में अकलतरा चौक से बिलासपुर रोड में ओवरब्रिज से गुजर रहे हैं तो आप सतर्क होकर चलें। क्योंकि यहां कुछ बदमाश युवकों द्वारा साड़ी पहनकर ट्रक चालकों को रोका जाता है। फिर वे ट्रक पर ही सवार हो जाते हैं। ट्रक चालक ऐसे लोगों के झांसे में आकर गाड़ी किनारे खड़ी करता है। फिर युवकों द्वारा इनसे लूटपाट की जाती है। ट्रक चालक ऐसे लोगों को पहचानकर पलटवार करता है तब तो ठीक है। सीधे साधे टाइप ट्रक चालक ऐसे लोगों के झांसे में आकर लूट का शिकार हो जाता है। दरअसल, इस रूट में बांबे हावड़ा रूट के भारी भरकम वाहनें चलता है। रात को हर पल यह रूट व्यस्त रहता है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक जब रोकते नहीं हैं तो ऐसे बदमाश महिलाओं के वेश में लिफ्ट मांगने के फिराक में रहते हैं। जब ट्रक चालक नहीं रुकता तो उस पर पत्थर से वार भी करते हैं। जिससे वाहनें दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। जिससे उन्हें मजबूरन रुकना ही पड़ता है। इसके बाद उन्हें लूट का शिकार होना पड़ता है।


आसपास सुनसान इलाका होने का उठाते हैं फायदा


दरअसल, ओवरब्रिज के आसपास सुनसान इलाका होता है। यहां रोशनी भी नहीं है। सूनेपन का फायदा उठाकर ओवरब्रिज के किनारे हिस्से फुटपाथ होता है उसमें छिप जाते हैं। ऐसे लोगों द्वारा बाइक चालकों को भी निशाना बनाया जाता है। दर्रीटांड़ निवासी तुलसी नायक ने बताया कि वह रविवार को बिलासपुर से लौट रहा था तब साड़ी पहना एक युवक उसे रोका। उससे पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर उससे मारपीट की गई। बाद में लुटेरे पास के ढाबे में जाकर छिप गया। इससे यह भी साफ जाहिर होता है कि इन्हें संरक्षण देने ढाबा संचालकों का भी हाथ है।


आखिर कहां रहती है पेट्रोलिंग वैन


पुलिस नेशनल हाइवे में पेट्रोलिंग के लिए एक लक्जरी वैन दी है। जिनका काम हाइवे में पेट्रोलिंग करनी होती है, लेकिन ऐसे पेट्रोलिंग वाहनों का पता नहीं होता कि वे कहां रहते हैं। पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने बात स्वीकारी और कहा कि थर्ड जेंडर के लोग इस रूट में अधिकतर दिखाई देते हैं। जो इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।

अकलतरा के नेशनल हाइवे में ओवरब्रिज के आसपास थर्ड जेंडर के लोग दिखाई पड़ते हैं। ऐसे लोगों द्वारा बदमाशी की जाती है। इसकी शिकायत मिली थी। अब हाइवे पेट्रोलिंग को मजबूत किया जाएगा। ताकि लोग सतर्क रहें।
-तुल सिंह पट्टावी, टीआई अकलतरा