29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद कमला पाटले सड़क दुर्घटना में घायल, रायपुर रेफर

- प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है

2 min read
Google source verification
सांसद कमला पाटले सड़क दुर्घटना में घायल, रायपुर रेफर

जांजगीर -चाम्पा। सांसद कमला देवी पाटले की कार रविवार की सुबह बलौदाबाजार के पास दुर्घटना की शिकार हो गई। दरअसल उनकी कार ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि उसका हाथ फै्रक्चर हो गया है। उन्हें गंभीर स्थिति में बलौदा बाजार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलौदा बाजार से उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

दरअसल कमला देवी पाटले मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार की सुबह अपने फार्चुनर कार से रायपुर जा रही थीं। वे बलौदा बाजार के पास पहुंचीं थी, तभी उनकी कार ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसमें पाटले को गंभीर चोटें आई है। गंभीर अवस्था में उन्हें बलौदा बाजार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके हाथ में अधिक चोटें आई है।

Read More : टीआई अनंत का इलाज के दौरान मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके हाथ का एक्सरे कराया तब फै्रक्चर होना बताया जा रहा है। उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है। सांसद के दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक तत्काल रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही
सांसद के पीए सूरज यादव का कहना है कि वे बलौदा बाजार के पहले पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर का चालक लापरवाही पूर्वक सड़क से अपना रुख मोड़ दिया। इसके कारण हमारी कार ट्रैक्टर से टकरा गई। इसके कारण सांसद के भुजा व बाएं हाथ में चोटें आई है। उनका अभी रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीए सूरज यादव ने बताया कि कार में सवार चालक व उन्हें किसी तरह का चोट नहीं आई है। बलौदा बाजार पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। बलौदाबाजार पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Story Loader