Mule account case: म्यूल अकाउंट के मामले में फरार 3 आरोपियों को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में म्यूल अकाउंट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। आरोपियों ने कमीशन के आधार पर अपना खाता किराया में दिया था।
पुलिस के अनुसार भारत सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न म्पूल एकाउंट धारको के विरूद्ध रेंज सायबर सेल जांजगीर से लेयर.1 म्यूल अकाउंट एवं उनसे जुड़े मोचाईल नंबर धारकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। संबंधित जानकारी समन्वय पोर्टल से एकत्रित की गई, उक्त खातों में देश के अलग-अलग राज्यों में हुए सायबर फ्राड का रकम आता है।
म्यूल एकाउंट के संबंध में एक्सीस बैंक शिवरीनारायण के शाखा में 16 बैंक एकाउंट में सायबर ठगी से प्राप्त धनराशि 31 लाख 49 हजार 312 रुपए का जमा होना पाया गया है। सायबर घोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि का उपयोग बैंक खाता धारकों के द्वारा किया गया है।
आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान तीन नया नाम सामने आया। जिसमें सूर्यकांत यादव निवासी शिवरीनारायण, सरोज साहू पिता बिर्रा एवं रवि कुमार मनहर निवासी अंबेडकर चौक पोड़ी राछा को गिरफ्तार कर तीनों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि ऐसे मामले में अभी और भी आगे जांच पड़ताल जारी है। आने वाले दिनों में और भी खाताधारक पकड़े जाएंगे।
Mule account case: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खाता का अवलोकन किया गया। जो कई राज्यों के व्यक्तियों के द्वारा साइबर ठगी का रिपोर्ट करना पाया गया, जो लाखों रुपए का साइबर ठगी का पैसा उक्त खाता में जमा होना पाया गया है। खाता को होल्ड कर दिया गया है एवं अन्य तीन आरोपी सूर्यकांत यादव, लखन लाल सुल्तान, रवि मनहर सहित अन्य आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
06 Jul 2025 02:17 pm