
मां के साथ पड़ोसी युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो नाबालिग बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट
जांजगीर-चांपा. चांपा के घठोली चौक के पास तीन फरवरी को मां के साथ एक पड़ोसी युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने पर नाबालिग बेटे ने युवक को लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। घटना के बाद चांपा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चांपा पुलिस के मुताबिक घठोली चौक चांपा निवासी राजेंद्र सूर्यवंशी तीन फरवरी को पड़ोस की महिला के घर गया था। इसी दौरान महिला का नाबालिग बेटा राजेंद्र को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। बेटे गुस्से में आ गया और पास रखी हुई लाठी एवं डंडे से राजेंद्र सूर्यवंशी की जमकर पिटाई कर दी।
राजेंद्र को पहले मिशन अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया, हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले गए। कोरबा के अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया। मंगलवार की सुबह सिम्स ले जाते वक्त राजेंद्र सूर्यवंशी की रास्ते में मौत हो गई। शव को चांपा थाना में लाया गया और परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट लिखाई। चांपा टीआई राजेश चौधरी ने नाबालिग के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पिता की भी संलिप्तता का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि वारदात को अंजाम देने में महिला का पति यानी नाबालिग का पिता मुन्ना भी शामिल था। जिस वक्त राजेंद्र सूर्यवंशी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था उस वक्त महिला का पति मुन्ना भी देख लिया था। बाप बेटे दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
05 Mar 2019 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
