
बर्दाश्त नहीं कर सका हार तो बदला लेने प्रत्याशी के भाई ने टांगी से हमला कर एक युवक की कर दी हत्या
जांजगीर-चांपा. अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम साजापाली में उपसरपंच चुनाव में हार के लिए एक युवक को जिम्मेदार ठहराते हुए धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। मामले को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। मामले की रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को गांव में उपसरपंच का चुनाव था। गांव में दो प्रत्याशी थे। एक प्रत्याशी किशोर उपाध्याय का करीबी था जो चुनाव जीत गया। वहीं आरोपी आस्तिक भारद्वाज का भाई चुनाव हार गया। आस्तिक भारद्वाज हार बर्दाश्त नहीं कर सका और सोमवार की शाम को जब किशोर उपाध्याय अपनी घर की ओर जा रहा था इसी दौरान उसका रास्ता रोककर आस्तिक भारद्वाज ने किशोर उपाध्याय पर टांगी से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
किशोर को गंभीर अवस्था में अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में सोमवार की रात तनाव का माहौल था। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
Published on:
25 Feb 2020 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
