12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की हत्या कर जंगल में फेंका शव, जांच शुरू

- पुलिस का मानना है कि घटना तकरीबन सप्ताह भर पहले की

2 min read
Google source verification
महिला की हत्या कर जंगल में फेंका शव, जांच शुरू

जांजगीर-चांपा. अकलतरा थानांतर्गत ग्राम कटघरी-बाना के जंगल में रविवार की सुबह एक महिला की सड़ी गली लाश मिली है। प्रथम दृष्टया पुलिस को यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस कारण पुलिस को मामले की गुत्थी सुलझाने में वक्त लगेगा। क्योंकि जब तक महिला की पहचान नहीं हो जाती है तब तक जांच में आंच आ सकती है।

अकलतरा पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अकलतरा क्षेत्र के ग्राम बाना व कटघरी के बीच के जंगल में एक अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश पड़ी हुई है। सूचना पाकर अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला का सिर कुचला हुआ था और शव पूरी तरह से सड़ चुका था। जिससे सौ फीसदी हत्या कारित करना प्रतीत हो रहा है।

Read More : CG Human Story : नगरपालिका के टैंकरों पर टिकी होती है 267 बंदियों की सांसें

पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस का मानना है कि घटना तकरीबन सप्ताह भर पहले की है। जंगल में कुछ लोग तेंदुपत्ता तोडऩे के लिए गए थे तब उन्हें असहनीय बदबू आई। इसके बाद उन्होंने पास जाकर देखा तब महिला की सड़ी गली लाश थी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

शव के करीब मिली श्रृंगार की सामग्री
महिला के शव के करीब पुलिस को श्रंृगार से संबंधित कुछ सामाग्री मिली है। जिसमें चूड़ी, कंगन, महावर एवं उसका चप्पल मिला है। इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला हिंदू होगी और उसकी शादी हाल में हुई होगी, जिसके श्रंृगार का सामान उस समय उसके साथ था, जब उसकी हत्या हुई।