
चांपा के गौरवपथ निर्माण में जमकर भर्राशाही, लोगों में आक्रोश, शिकायत के बाद भी प्रशासन का ढुलमूल रवैया
जांजगीर-चांपा. चांपा के गौरवपथ निर्माण में ठेकेदार व नगरपालिका के अधिकारियों व जनप्रनिधियों द्वारा जमकर भर्राशाही की जा रही है। बहुप्रतिक्षित इस सड़क निर्माण में नियम कानून के सारे मापदंड ताक पर रखकर किया जा रहा है। यहां तक सड़क के आसपास अतिक्रमणकारियों को हटाया नहीं जा रहा है बल्कि सड़क की दिशा जरूर बदल दी जा रही है। जिसके चलते शहर के लोगों में रोष व्याप्त है। शहरवासियों का कहना है कि 8 करोड़ का गौरवपथ मापदंड के अनुरूप नहीं बन रहा। क्योंकि इस मार्ग में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। नियम के मुताबिक सड़क के आसपास के अतिक्रमण को हटाकर मापदंड के अनुरूप सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। ठेकेदार नगरपालिका के अध्यक्ष व सीएमओ को अपने कब्जे में लेकर मापदंडों को दरकिनार कर सड़क का निर्माण करा रहा है।
कोसा कांसा कंचन व कागज की नगरी कहा जाने वाला जिले की सबसे बड़ी नगरी चांपा में इन दिनों में बहुप्रतीक्षित गौरवपथ का निर्माण किया जा रहा है। तकरीबन आठ करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इस सड़क निर्माण में जो जरूरी मापदंड दिए गए थे उस हिसाब से गौरव पथ का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
सपाट सड़क में अतिक्रमण जैसे कई तरह की दिक्कतें आ रही है जिसे जिम्मेदारों के द्वारा दूर करने के बजाए सड़क की दसा व दिशा ही बदल दी जा रही है ताकि इस बीच सड़क किनारे जो करोड़ों की शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर बैठे हैं उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।
शहरवासियों का आरोप है कि इस पथ में तीन से चार ऐसे रसूखदार लोग हैं जिन्होंने इस मार्ग के शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर आलीशान शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कर हर माह लाखों का किराया वसूल रहे हैं। जब सड़क निर्माण की बारी आई तो उनके शासकीय भूमि के अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है बल्कि सड़क की दिशा ही बदल दी जा रही है। नगर के लोगों ने नगरपालिका के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल से कई बार शिकायत की है, पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
नजूल भूमि में बन रही सड़क
शहरवासियों का कहना है कि गौरवपथ का निर्माण जहां हो रहा है वह नजूल भूमि में है। जबकि नजूल भूमि का रिकार्ड ही नगरपालिका से गायब है। पिछले दो सालों से नगरपालिका क्षेत्र के चांपा के नजूल भूमि की रजिस्ट्री नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि सूचना आयोग ने इस पर एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दे दिया है। इसके बाद भी यहां भर्राशाही का खेल चल रहा है।
सड़क की गुणवत्ता पर भी उठे सवाल
शहर के लोगों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। बताया जा रहा है कि एक तो सड़क मापदंड में नहीं बन पा रही है वहीं दूसरी ओर ठेकेदार सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरत रहा है। सड़क की सतह पर जो मिट्टी डाली जा रही है उस मिट्टी की परीक्षण नहीं हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि मिट्टी की जगह गिट्टी का इस्तेमाल करना था, लेकिन ठेकेदार निम्न स्तर की मिट्टी डाल रहा है। जिससे शुरूआती दौर में ही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है।
- गौरवपथ का निर्माण नगरपालिका चांपा का है, हमारे विभाग के इंजीनियरों द्वारा इसकी देखरेख नहीं की जा रही है। बल्कि पीडब्ल्यूडी के अफसर इसकी देखरेख कर रहे हैं- राजेश कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष नगरपालिका चांपा
-गौरवपथ चांपा का निर्माण कार्य नगरपालिका का काम है। इससे हमें सरोकार नहीं है। विभाग का एक सब इंजीनियर डेपुटेड पर गया है। उसकी देखरेख में काम हो रहा है- वायके गोपाल, कार्यपालन अभियंता, पीडब्ल्यूडी
Published on:
27 Apr 2019 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
