16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शार्ट सर्किट से नेताजी चौक ट्रांसफार्मर में लगी आग

शार्ट सर्किट से शहर के व्यस्त चौक में स्थित ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। लगभग १० से १५ मिनट तक फटाखे फूटने जैसी आवाज आई। बिजली विभाग को सूचना मिलते ही तत्काल सप्लाई बंद किया गया। फिर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

2 min read
Google source verification
शार्ट सर्किट से नेताजी चौक ट्रांसफार्मर में लगी आग

transfaramar me lagi aag

शहर के सबसे व्यस्त चौक नेताजी चौक स्थित एटीएम के समीप लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में सोमवार की रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा और काले धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। साथ ही १५ से २० मिनट तक फटाखे फूटने जैसी आवाज आ रही थी। आग लगते ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने फायर ब्रिगेड व बिजली कंपनी को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद की और फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर से पिछले कई दिनों से काला धुआं निकल रहा था। साथ ही तारों का जाल इस ट्रांसफार्मर में लंबे समय से था, अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसी धुंए से गर्म होने की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी। बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे और मोहल्ले की बिजली बंद की गई। इससे लगभग २० से २५ घर का बिजली बंद रहा। भीषण आग से ट्रांसफार्मर सहित आसपास केबल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्काल इसे बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई। सुबह १० बजे तक ट्रांसफार्मर बदलकर नया लगाया गया, फिर मोहल्ले में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से शुरू की गई। कुछ दिन पहले ही रमन नगर में भी एक ट्रांसफार्मर में आग लगी थी। वहां पर एक गिलहरी फंस गया था। इसी वजह से शार्ट होने से आग लगी थी। इस तरह की घटना से ही शार्ट सर्किट होने से आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है।
रात होने की वजह से बड़ा हादसा टला
ज्ञात हो कि जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी, वहीं पर आसपास गुपचुप, चाट व अन्य दुकानें लगती है। लेकिन आग सुबह ४ बजे लगी, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हो हुआ। अगर सुबह आग लगी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि उक्त आग से किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई।
वर्जन
शार्ट सर्किट लगने से नेताजी चौक के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। सूचना के बाद तत्काल बिजली बंद कर दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रांसफार्मर को बदला गया।
सौरभ कश्यप, एई
------------