
नया राशनकार्ड होगा अब तिरंगा कलर का, 1 सितंबर से पहुंचेगा आपके हाथों तक
जांजगीर-चांपा. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी अब राशनकार्ड का कलर भी बदलने वाला है। राशनकार्ड नवीनीकरण के बाद जो नया कार्ड हितग्राहियों को मिलेगा वह तीन रंगों का होगा। यानी तिरंगे रंग का। बैकग्राउंड में लाल और पीला कलर अगल से रहेगा। लाल और पीले कलर से ही अब कार्ड की पहचान होगी। लाल कलर प्राथमिकता (जो अब तक नीला था) और पीला कलर अंत्योदय (गुलाबी था) कार्ड का होगा। नवीनीकरण के बाद नया कार्ड 1 सितंबर से बंटना शुरू हो जाएगा और 8 सितंबर तक बांटा जाएगा।
इधर कार्ड का कलर बदलने के साथ ही राशन की मात्रा भी नए कार्ड के अनुसार तय होगी। यानी लाल कार्ड में 3 से 5 सदस्य होने पर ३५ किलो चावल मिलेगा। इधर राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए छह दिन अवधि बढ़ाने के बाद भी जिले में करीब 26 हजार परिवारों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं भरा। सोमवार 5 अगस्त नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि थी लेकिन इस अवधि तक 4 लाख परिवारों ने ही अपने कार्ड को नया बनवाने के लिए आवेदन किया। ऐसे में 26 हजार के करीब कार्ड जिले में निरस्त होंगे।
तारीख बढऩे के बावजूद राशनकार्ड सत्यापन शिविरों में २६ हजार के करीब फार्म जमा नहीं होने से बोगस कार्डों की आशंका भी बढ़ गई है। हालांकि पलायन के साथ ही एक ही व्यक्ति के डबल राशनकार्ड जैसी बात भी हो सकती है। 3 हजार 709 कार्डों में तो आधार ही जमा नहीं हुआ है।
Read More : महिला शिक्षाकर्मी पर प्रोफेसर का आया दिल, सात साल तक करता रहा दुष्कर्म, फिर सामने आया प्रोफेसर का ये सच
[typography_font:18pt;" >राशनकार्ड धारकों की संख्या में प्रदेश में दूसरा स्थान
जिले में 4 लाख 27 हजार 163 राशनकार्ड है। राशनकार्ड धारकों की संख्या में जांजगीर-चांपा जिले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर बिलासपुर जिला है जहां राशनकार्डधारकों की संख्या 4 लाख 90 हजार से ज्यादा है। पूरे प्रदेश में राशनकार्डों को अपडेट कर नए सिरे से कार्ड दिए जाने के लिए 15 जुलाई से शिविर लगाए गए। 31 जुलाई तक आवेदन लेना था मगर प्रचलित राशनकार्ड के मुताबिक आवेदन नहीं आने पर शासन ने 5 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी। हालांकि तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी पूरे आवेदन नहीं आए पाए। 30 जुलाई तक 3 लाख 81 हजार 779 परिवारों ने आवेदन जमा किया था। इधर बढ़ाई गई मोहलत के बाद 18 हजार आवेदन और जमा हुए जबकि 26 हजार के करीब आवेदन आए ही नहीं। ऐसे में खाद्य विभाग इन राशनकार्डों को अपात्र मानते हुए निरस्त करने की कार्रवाई करेगा।
Read More : प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव के जिला पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, चला सेल्फी का दौर
[typography_font:18pt;" >जानिए, किस रंग के कार्ड में कितना राशन
1. प्राथमिकता परिवार: पहले इस कार्ड का रंग- नीला, अब- तीन रंग यानि तिरंगे की तरह, बैकग्राउंड में लाल रंग है।
कितना चावल : 1 सदस्य होने पर 10 किलो, दो पर 20 किलो, 3 से 5 सदस्य पर 35 किलो, 5 से ज्यादा होने पर प्रति सदस्य 7 किलो अतिरिक्त
२. अंत्योदय परिवार : पहले इस कार्ड का रंग- गुलाबी, अब- तीन रंग यानि तिरंगे की तरह, बैकग्राउंड में पीला रंग है।
कितना चावल : 35 किलो चावल 1 रुपए किलो की दर से मिलेगा।
३. दिव्यांग : कार्ड का रंग-हरा : कितना चावल : पहले की तरह ही नए नियम से 10 किलो चावल नि:शुल्क दिया जाएगा।
वर्जन
4 लाख से ज्यादा परिवारों ने आवेदन किया है। अंतिम आंकड़ा कल तक मालूम चलेगा। आवेदनों की अब ऑनलाइन एंट्री का काम भी शुरू हो गया है। राशनकार्ड का प्रारूप जारी हो चुका है।
Published on:
05 Aug 2019 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
