
खेतों के नराई को जलाने की जरूरत नहीं आएगा चारे के काम
जांजगीर-चांपा. कृषि यन्त्र सेवा केन्द्र लखुर्री ब्लाक बम्हनीडीह मे एक और यन्त्र स्टार रिपार यंत्र शामिल हूआ है। यह यंत्र खेतों के अवसेसों को काटकर मवेशियों के लिए चारा बनाएगा। अमूमन किसान फसल काटने के बाद धन के अवसेस को खेतों में ही छोड़ देते हैं। यह यंत्र अब अवसेस को काटकर किसानों को उपलब्ध कराएगा। किसान रामप्रकाश केशरवनी दुवारा हमेशा छोटे-छोटे किसानों के लिए अपने कृषि सेवा केन्द्र मे अधिनिक यन्त्रों का लाभ देते रहे है किसान रामप्रकाश केशरवनी ने बता की स्टार रीपार से पशु पालक किसानों को अपने खेत का पौरा और नराई को जलाने की जरूरत नही परता बल्कि पशु के लिये 100 किन्तल मे मिल जाता हैं जो की बाजार भाव 500 किन्तल पर मिलता है और किसान रामप्रकाश ने बताया की साथ मे किसान का खेत का सफाई मुक्त मे हो जाता है अभी आस पास के किसान जैसे नंदेली,आमगाव,दतौद,पोडीशंकर और बहुत से गांव और पूरे आस पास के किसान देखने और काम करा रहे हैं
Published on:
29 May 2019 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
