28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं

जिला मुख्यालय जांजगीर में इन दिनों सड़क और नाली निर्माण के करोड़ों का काम चल रहे हैं। लेकिन इसकी मॉनिटरिंग करने वाले कोई नहीं है।

2 min read
Google source verification
करोड़ों के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं

करोड़ों के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं

मॉनिटरिंग के लिए नपा के इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन उनकी चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसे में मॉनिटरिंग भगवान भरोसे चल रही है। इसके चलते निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ठेकेदार मनमुताबिक काम कर रहे हैं। इसका उदाहरण भी नेताजी चौक से कचहरी चौक के बीच चल रहे ४९ लाख के नाली निर्माण में देखने को मिल रहा है जहां नाली की ऊंचाई कहीं कम तो कहीं ज्यादा रखकर काम चल रहा है। इसी तरह नाली एक सीध में भी नहीं बन रही है। नाली लहराती हुई नजर आ रही है। इसके लिए बिजली खंभा का हवाला दिया जा रहा है। नियमानुसार काम के दौरान संबंधित इंजीनियर को मौके पर रहकर देख-रेख करनी होती है कि काम मानक पर हो रहा है या नहीं। गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे पत्रिका टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां इंजीनियर मौजूद नहीं थे। उनसे फोन पर चर्चा करने पर इंजीनियर शिवा बर्मन ने बताया कि चुनाव कार्य में भी उनकी ड्यूटी लगी है लेकिन सुबह वे कार्य स्थल से होकर आए हैं। मानक के अनुरुप ही काम हो रहा है।


सड़क चौड़ीकरण कार्य की भी हो चुकी है शिकायत


इसी तरह कचहरी चौक से बीटीआई चौक भी नपा के द्वारा सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है। शुरुआत से ही इस काम को लेकर कई बार शिकायतें हुई है। यहां तक मॉनिटरिंग के लिए दो अफसरों को भी नियुक्त किया गया है। लेकिन चुनाव ड्यूटी के चलते इसकी भी मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे में गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

नपा के इंजीनियरों की चुनाव में भी ड्यूटी लगी है पर बीच-बीच में निर्माण कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। मानक के अनुरूप ही काम होना है। कहीं कमियां की जा रही है तो सुधार कराया जाएगा।
चंदन शर्मा, सीएमओ

Story Loader