
अब दवा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, इस नंबर पर कॉल कर मंगा सकेंगे, नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क
जांजगीर-चांपा। कोरोना को मात देने शहर लॉकडाउन है। इसके बाद भी लोगों को जरूरी काम से बाहर निकलना पड़ रहा है। कुछ लोग बेवजह ही बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। बाहर निकलने से मना किया जा रहा है, क्योंकि कोरोना को हराना है तो यह जरूरी है। इसके मद्देनजर अब जिला औषधि विक्रेता संघ ने निर्णय लिया है कि सभी दवाई दुकान घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराएंगे।
इसके बाद औषधि विक्रेता संघ ने प्रशासन को सभी संबंधित दवाई दुकानों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए हैं। कोई भी बीमारी का नाम बताने के बाद संबंधित दवाई के संचालक तत्काल घर तक दवाईयां पहुंचाएगी। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए नोडल सहायक संचालक खाद्य एवं औषधि विभाग प्रीतम ओग्रे को बनाया गया है।
जिले के सभी 79 दवाई दुकान इसमें शामिल है। लोग अपने जरूरत के हिसाब से फोन कर किसी भी बीमारी का दवाई मंगा सकते है। इसमें जांजगीर, चांपा, सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, शिवरीनारायण, चंद्रपुर, डभरा, बलौदा, अकलतरा, पामगढ़ के सभी दवाई दुकान शामिल है। सभी दवाई दुकान संचालक का फोन नंबर व वाट्सएप भी जारी कर दिया गया है।
Published on:
05 Apr 2020 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
