
जांजगीर-चांपा. Janjgir champa news : किराना दुकान व्यापारी को उधार में किराना सामान देना महंगा पड़ गया। ग्राहक को तगादा किया तो बदमाश ग्राहक ने व्यवसायी को तलवार लेकर मारने को दौड़ाया। व्यापारी ने मामले की रिपोर्ट मुलमुला थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर उसे जेल दाखिल कर दिया है।
Janjgir champa news : मुलमुला पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर को प्रार्थी नारायण साहू उम्र 44 साल निवासी मुलमुला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुलमुला निवासी दुर्गेश धीवर को वह अपने किराना दुकान से राशन सामान दिया था। जिसका बकाया राशि 17500 रुपए हो रहा था। जिसे मांगने पर आरोपी द्वारा नही दुंगा तुम क्या कर लोगे कहते हुए गाली गलौच करते हुए अपने घर से लोहे का तलवारनुमा हथियार लाकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए मारने के लिए दौड़ाने लगा। प्रार्थी डरकर अपने घर अंदर घुस गया। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना मुलमुला में धारा 294, 506 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
Janjgir champa news : आरोपी दुर्गेश धीवर उम्र 25 साल निवासी मुलमुला को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एक नग तलवार नुमा हथियार बरामद किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलमुला सागर पाठक सउनि कपिल साहू आर. राजा जयप्रकाश रात्रे राजेंद्र राठौर एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
चांपा में भी हथियार के साथ एक गिरफ्तार
चांपा. चांपा पुलिस ने एक आरोपी को हथियार लहराते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सनत उर्फ दादू पटेल उम्र 21 साल निवासी तिलक नगर चाम्पा द्वारा बस स्टेंड चाम्पा में कत्ता नुमा हथियार लेकर लहराते हुए भयाक्रांत कर रहा है। जिसकी सूचना पर रेड कार्रवाई की गई। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके कब्जे से का एक लोहे का कत्ता नुमा हथियार बरामद किया गया। आरोपी सनत उर्फ दादू पटेल उम्र 21 साल निवासी तिलक नगर चाम्पा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Published on:
11 Sept 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
