scriptधान खरीदी : 40 किलो ही होगी धान की तौल, एक बीज भी अधिक लिया तो समिति प्रबंधक पर गिरेगी गाज | Paddy purchase | Patrika News

धान खरीदी : 40 किलो ही होगी धान की तौल, एक बीज भी अधिक लिया तो समिति प्रबंधक पर गिरेगी गाज

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 19, 2018 06:46:40 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– समितियों में लगाई गई नापतौल निरीक्षकों की ड्यूटी

धान खरीदी : 40 किलो ही होगी धान की तौल, एक बीज भी अधिक लिया तो समिति प्रबंधक पर गिरेगी गाज

धान खरीदी : 40 किलो ही होगी धान की तौल, एक बीज भी अधिक लिया तो समिति प्रबंधक पर गिरेगी गाज

जांजगीर-चांपा. जिले में धान खरीदी की शुरूआत हो चुकी है। समितियों में अधिकांश जगहों में अधिक तौल की शिकायत आम रहती है। समिति प्रबंधक सूखत की मार से उबरने के लिए आधा या एक किलो अधिक तौल कराते हैं। इसकी मॉनिटरिंग के लिए शासन ने नापतौल निरीक्षकों की ड्यूटी समितियों में लगाई है। उपार्जन केंद्रों में नापतौल विभाग के अफसर दौरा करेंगे और समितियों के किलो बांट का सत्यापन कर अधिक तौल पर नकेल कसेंगे। समितियों में केवल 40 किलो ही धान की तौल की जाएगी। किसानों के धान के एक बीज भी अधिक नहीं लिया जाएगा। यदि समिति प्रबंधकों ने अधिक धान की तौल कराई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में हर बार की तरह इस बार भी 205 समितियों में धान खरीदी एक नवंबर से शुरू हो चुकी है। समितियों में धान की तौल के समय समिति प्रबंधकों द्वारा किसानों से एक किलो अधिक धान की तौल कराई जाती है। इसका कारण सूखत बताया जाता है। जबकि शासन समिति प्रबंधकों को दो प्रतिशत सूखत का लाभ देती है। इसके बाद भी समिति प्रबंधकों द्वारा एक से दो किलो धान अधिक तौल कराई जाती है। इससे किसानों को हजारों रुपए का चूना लगता है। इस तरह की अव्यवस्था पर शासन नकेल कसने जा रहा है। इस तरह की विसंगतियों पर लगाम लगाने नापतौल विभाग की टीम समितियों में लगातार दौरा करना शुरू कर दी है। पहले तो किलोबांट तराजू का सत्यापन किया जा रहा। जब धान खरीदी होगी तो नापतौल विभाग द्वारा समितियों की जांच की जाएगी। जिन समितियों के किलोबांट व तराजू सत्यापित नहीं हुए हैं उस समिति के प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं समितियों को शख्त निर्देश दिया जाएगा कि वे किसानों से केवल 40 किलो के तौल में ही धान लेंगे। नापतौल निरीक्षक ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों से अधिक धान तौल कराया जाता है। इसके लिए प्रत्येक समितियों में जांच पड़ताल की जाएगी। किलोबांट व तराजू का सत्यापन भी कराया जाएगा। किसानों से धान का बीज भी अधिक नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
मतदान सामग्री को लेने कई घंटे लाइन में खड़े रहे मतदान दल, जिले के 1407 पोलिंग बूथ में कल होना है चुनाव, इतने कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

अब नहीं होगा गोलमाल
जिले में धान खरीदी की शरूआत हो चुकी है, लेकिन अभी इक्का-दुक्का केंद्रों में खरीदी हुई है। जब खरीदी बढ़ेगी तब दौरा शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन का सख्त फरमान है कि खरीदी केंद्रों के किलो बांट का सत्यापन हर हाल में कराना होगा। जिस केंद्रा के किलोबांट का सत्यापन नहीं होगा उस केंद्र के प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि किसी केंद्र में अधिक धान की तौल की जाती है ऐसे केंद्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्रों में पैनी नजर रखी जाएगी। ताकि किसानों का एक एक बीज का तौल हो सके।

-जिले के धान खरीदी केंद्रों में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इससे पहले शिविर लगाकर तराजू बांट का सत्यापन किया गया है। उपार्जन केंद्रों में अधिक तौल की शिकायत आएगी तो समिति प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी- अंजना बारा, निरीक्षक नापतौल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो