29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार हो रही बिजली कटौती से त्रस्त होकर लोगों ने शुरू कर दिया आंदोलन

बिजली की चरमाराई व्यवस्था

2 min read
Google source verification
बिजली की चरमाराई व्यवस्था

बिजली की चरमाराई व्यवस्था

बलौदा. अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के बलौदा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की चरमाराई व्यवस्था सुधार करने की मांग को लेकर अकलतरा विधायक चुन्नीलाल साहू ने बलौदा के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को ललकारा है। ऐसे में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उन्हें 15 दिनों में व्यवस्था सुधारने के लिए आश्वासन दिया है।


विधायक साहू ने बताया कि व्यवस्था में सुधार नहीं होगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। लगातार 8 से 10 घंटे तक विद्युत कटौती को लेकर बलौदा सहित आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग हलाकान है। उन्होंने मांग किया है कि बलौदा नगर में शहरी विद्युतिकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। विद्युत कार्यालय में 24 घंटे 2 कर्मचारियों की नियुक्त किया जाए जो नगर की विद्युत व्यवस्था के लिए हमेशा उपलब्ध रहे। एक सतत पेट्रोलिंग टीम तैनात रखें जो लाइन में फाल्ट में मरम्मत पर लगी रहे और मरम्मत के नाम पर कई दिनेां तक बिजली बंद करने की प्रक्रिया का बंद करें।

Read more : #दो दिन से मृत पड़ा था युवक, शिनाख्त के लिए भटकती रही पुलिस

--------------

फर्जी डिग्री से नौकरी करने के मामले में धरना प्रदर्शन 30 को

जैजैपुर. जनपद पंचायत जैजैपुर में वर्ष 2005 और 2008 में शिक्षक भर्ती में जमकर धांधली किया गया था। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई अपात्र लोगों ने नौकरी हासिल कर लिया था। इसकी शिकायत समय समय पर किया गया था। संविलियन के बाद अंदेशा था कि सेवा पुस्तिका में संलग्न दस्तावेजों का सही तरीके से जांच की जाएगी,

लेकिन जैजैपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मौखिक रूप से आदेश जारी कर संकुल प्रभारियों को सेवा पुस्तिका संधारण करने का निर्देश दिए गया था, जो कि नियम के खिलाफ था। अब इसी मामले को लेकर जैजैपुर क्षेत्र के कुछ लोगों ने जैजैपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक गणेश राम खूंटे, शासकीय प्राथमिक शाला बरेकेलकला में पदस्थ हंस बाई साहू के प्रमाणपत्र फर्जी हैं।

इसी तरह फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे दर्जनों शिक्षकों के कागजात जांच मांग को लेकर 30 जुलाई को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस पर भी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।