26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपभोक्ताओं को जागरूक करने बैंक जगह-जगह लगा रहे पोस्टर व पाम्पलेट, जानें क्या लिखा है इसमें

चालू वर्ष में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं, जिसमें एटीएम का कोड पूछकर उपभोक्ताओं को ठगा गया है।

2 min read
Google source verification
उपभोक्ताओं को जागरूक करने बैंक जगह-जगह लगा रहे पोस्टर व पाम्पलेट, जानें क्या लिखा है इसमें

जांजगीर-चांपा. एटीएम व ऑनलाइन ठगी की वारदातों से बचाने के लिए बैंकर्स अब उपभोक्ताओं को विभिन्न तरीकों से जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में बैंक प्रबंधनों द्वारा एटीएम बूथ, बैंक परिसर के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर व पाम्लेट लगाए जा रहे हैं। वहीं उपभोक्ताओं के मोबाइल पर एसएमएस कर ठगों से बचने की सलाह दी जा रही है।

जिले में एटीएम का कोड जानकार तथा ऑनलाइन तरीके से ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चालू वर्ष में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं, जिसमें एटीएम का कोड पूछकर उपभोक्ताओं को ठगा गया है। ऐसे मामलों में संलिप्त कई आरोपी गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार सहित राज्यों से पुलिस के हत्थे भी चढ़े हैं। बैंक उपभोक्ताओं को जागरूक करने पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती है। इसी कड़ी में अब बैंकर्स भी अपने उपभोक्ताओं को ठगों सावधान करने जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

Read More : 12 घंटे के भीतर खून से लाल हुई सड़कें, तीन सड़क हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर

भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा मुख्य शाखा के समीप स्थापित एटीएम बूथ सहित शहर भर के सभी एटीएम बूथों में जागरूकता से संबंधी पोस्टर चस्पा किया गया है। पोस्टर में आपातकालीन स्थिति के लिए स्थानीय बैंक प्रबंधन तथा मुख्य शाखा के नंबर के अलावा टोल फ्री नंबर भी दिया गया है, जिसमें संपर्क कर उपभोक्ता तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पोस्टर में एटीएम कार्ड गुम होने, खाते में जमा रकम में हेरफेर होने सहित विभिन्न शिकायतों के लिए संपर्क नंबर भी दिया गया है। बैंक प्रबंधन ने पोस्टर में स्पष्ट किया है कि मोबाइल पर बैंक प्रबंधन का हवाला देकर पिन व खाता नंबर मांगने, ऑनलाइन काम के लिए विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करने वालों की तत्काल सूचना नजदीकी शाखा प्रबंधक, पुलिस थाना व टोल फ्री नंबर पर दें।

इसलिए बढ़ी ठगी
मोबाइल पर अनजान कॉल आने के बाद लोग अपने एटीएम व बैंक खाते की जानकारी उन्हें आसानी से दे देते हैं, जिसकी वजह से लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ता है। भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन के मुताबिक, एटीएम से ठगी के मामले ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में ज्यादा होते हंै। पुलिस व बैंक द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं।

-ऑनलाइन तथा एटीएम के जरिए ठगी की वारदातें बढ़ी हैं। उपभोक्ता अपने खाते से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न दें। लोगों को जागरूक करने के लिए बैंक परिसर, एटीएम बूथ सहित सार्वजनिक स्थलों पर पाम्पलेट्स लगवाए जा रहे हैं- भीमसेन नामदेव, लीड बैंक प्रबंधक