जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री रमन सिंह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सहित सभी विभाग के अधिकारी इतने अलर्ट हो गए हैं कि जहां-जहां सीएम का दौरा कार्यक्रम है उस क्षेत्र को चमन बनाया जा रहा है। सड़कों की सफाई इस तरह की जा रही है, जैसे लोग अपने घरों की सफाई करते हैं। इतना नहीं जिला मुख्यालय में नगर की वाल तक को जल संसाधन विभाग द्वारा पानी से धुलवाकर क्लीन किया जा रहा है। जबकि उसकी असली हकीकत नगर की तलहटी में दिखती है। यहां इतनी मात्रा में मिट्टी जमी है जिससे साफ पता चलता है कि हर साल साफ.-सफाई करने का दावा करने वाला विभाग कई सालों से नहर की सफाई नहीं कराया है।
विकास यात्रा के दौरान तय कार्यक्रम के मुताबिक बम्हनीडीह में 27 मई को प्रदेश के मुखिया की आम सभा का आयोजन होना है। इसे देखते हुए प्रशासन पिछले एक सप्ताह से बम्हनीडीह को छावनी बनाकर रखा हुआ है। वहां पुलिस विभाग से लेकर सभी विभाग के अधिकारी जमे हुए हैं। हर दिन कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और एसपी का दौरा हो रहा है। रोज की तरह शनिवार को भी जिले के तीनों आला अधिकारी बम्हनीडीह पहुंचे और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ ही गलियों को धूल रहित व अतिक्रमण रहित करने का निर्देश दिए।