3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रशर प्लांट में आयकर का छापा, 70 लाख का आय किया सरेंडर

मालखरौदा तहसील के ग्राम नगझर स्थित चंद्रा क्रशर प्लांट में आयकर विभाग ने छापे डालकर बड़ी कार्रवाई की।आयकर के सेक्सन 132 के तहत अधिकारियों की टीम ने यह कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Apr 03, 2016

70 million of the proceeds to Surrender

Income tax raid in crusher plant, 70 million of the proceeds to Surrender

जांजगीर-चाम्पा.
मालखरौदा तहसील के ग्राम नगझर स्थित चंद्रा क्रशर प्लांट में आयकर विभाग ने छापे डालकर बड़ी कार्रवाई की।आयकर के सेक्सन 132 के तहत अधिकारियों की टीम ने यह कार्रवाई की।इस कार्रवाई के अंतर्गत चंद्रा क्रशर प्लांट के प्रोपाइटर लोकेश चंद्रा ने 70 लाख रूपये की आय आयकर अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारी अमृत कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सशस्त्र बल जवानों के साथ 16 मार्च की शाम को यहां अचानक छापे डालकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।


लगातार 2 दिन तक दिन रात एक एक बिल वाउचर रसीद बुक खाता बही और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। इस वित्तीय वर्ष में जांजगीर जिले की आयकर की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आयकर विभाग ने पहली बार किसी क्रशर प्लांट पर छापे की कार्रवाई की है। अब तक बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर ही आयकर की ऐसी कार्रवाई होती रही है। पहली बार विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में टेक्स वसूली की इतनी बड़ी कार्रवाई है।



ये भी पढ़ें

image