मालखरौदा तहसील के ग्राम नगझर स्थित चंद्रा क्रशर प्लांट में आयकर विभाग ने छापे डालकर बड़ी कार्रवाई की।आयकर के सेक्सन 132 के तहत अधिकारियों की टीम ने यह कार्रवाई की।इस कार्रवाई के अंतर्गत चंद्रा क्रशर प्लांट के प्रोपाइटर लोकेश चंद्रा ने 70 लाख रूपये की आय आयकर अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारी अमृत कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सशस्त्र बल जवानों के साथ 16 मार्च की शाम को यहां अचानक छापे डालकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।