26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Elections : अकलतरा सीट से अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी बीएसपी की टिकट पर लड़ेगी चुनाव

बीएसपी की दूसरी सूची में इस बात की पुष्टि होने के बाद अकलतरा सीट के सक्रिय नेता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
CG Assembly Elections : अकलतरा सीट से अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी बीएसपी की टिकट पर लड़ेगी चुनाव

CG Assembly Elections : अकलतरा सीट से अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी बीएसपी की टिकट पर लड़ेगी चुनाव

जांजगीर-चांपा. जिस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे आखिरकार वहीं हुआ। अकलतरा सीट से अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ेगी। जिसकी घोषणा के बाद क्षेत्र में सक्रिय रहे नेता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पत्रिका से चर्चा के दौरान पार्टी नेता का दर्द छलका और उन्होंने यह भी कहा कि यह तो पैराशूट लैंडिंग वाली बात हैं। टिकट मिलने की आस में सक्रिय नेता भारी मात्रा में चुनाव प्रचार समग्री की खरीद चुके हंै। जिसके अब उपयोगिता पर सवाल उठ रहे हैं। इधर राजनीति के बनते बिगड़ते समीकरण को देखते हुए आने वाले दिनों में और उलटफेर की संभावना जताई जा रही है।

विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद आए दिन एक नया खुलासा हो रहा है। जिससे जांजगीर-चांपा जिले की कुछ विधानसभा सीट भी प्रभावित हैं। शुक्रवार को अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही अलकतरा सीट से उनके चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी गई। जिसके कयास पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे थे। बीएसपी की दूसरी सूची में इस बात की पुष्टि होने के बाद अकलतरा सीट के सक्रिय नेता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जिसमें विनोद शर्मा भी एक हैं। ऋचा जोगी की घोषणा को विनोद पैराशूट लैडिंग का नाम दे रहे हैं। जो उक्त सीट से अपना टिकट फाइनल मान कर पिछले कई माह से जनसंपर्क अभियान में भी जुट गए थे।

Read More : CG public opinion : एक नवंबर से धान खरीदी पर समितियों में अब तक तैयारी अधूरी

पत्रिका से चर्चा में सामने छलक गया दर्द
पत्रिका से चर्चा के दौरान पीडि़त नेता का दर्द छलक कर सामने आया। पार्टी के कई नेता इस फैसले पर खुद का ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि चुनाव में टिकट मिलने की संभावनाओं के बीच कुछ नेता द्वारा बड़े पैमाने पर दिल्ली से चुनाव प्रचार सामग्री की खरीदारी भी की गई है। है। पर टिकट ही कट गया।

पार्टी में विरोध के सुर भी हो रहे हैं तेज
अकलतरा सीट से जोगी परिवार की बहू को बसपा के टिकट पर चुनाव लड़वाने की घोषणा के बाद पार्टी के नेताओं में नाराजगी हैं। इसके कारण विरोध की भी स्थिति बन रही है। कहा यह भी जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ न कुछ धमाका हो सकता है। जिसे दबी जुंबा से बीएसपी के नाराज नेता भी स्वीकार कर रहे हैं। पर मीडिया के समक्ष खुल कर बोलने से परहेज कर रहे हैं।

इधर चंद्रपुर सीट पर भी हुई खास
तमात अटकलों के बावजूद गीतांजलि पटेल के चंद्रपुर सीट से चुनाव लडऩा तय हो गया है। हलांकि वो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की बजाए बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। अकलतरा से ऋचा जोगी व चद्रपुर से गीतांजलि के चुनाव लडऩ की ऐलान कर दिया गया। जिसकी कवायद लंबे समय से चल रही थी। यहीं वजह है कि जनसंपर्क अभियान के जरिए गीतांजलि क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में लगी हुई थी।

-पहले बसपा की सदस्यता उसके बाद अकलतरा सीट से ऋचा जोगी का चुनाव लडऩे की घोषणा, पैराशूट लैंडिंग की कवायद हैं। हलांकि मैं बसपा का समर्पित सिपाही हूं। पार्टी के अनुशासन व गाइड लाइन का पहले भी पालन करता था और आगे भी करुंगा। विनोद शर्मा, बसपा नेता, अकलतरा