25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा : तेज रफ्तार कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों ने गंवाई जान, पसरा मातम

Hasaud Road Accident : हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रनपोटा के पास शनिवार की शाम सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
हादसा : तेज रफ्तार कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों ने गवाई जान, पसरा मातम

हादसा : तेज रफ्तार कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों ने गवाई जान, पसरा मातम

Hasaud Road Accident : हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रनपोटा के पास शनिवार की शाम सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है। हसौद पुलिस के अनुसार दो सगे भाई शनी चौहान और अनिल चौहान अपने एक अन्य साथी राहुल वैष्णव के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 एएल 0230 में सवार होकर हसौद गए थे। अपना काम निपटाकर वापस अपने गांव रनपोटा लौट रहे थे।

यह भी पढ़े : मोबाइल से बनाता था बच्चों का अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर करता था वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी दरमियान दोपहर 1 बजे मुड़पार मे एक अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल में सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई। दुर्घटनाग्रस्त तीनों युवक सड़क और उसके आसपास मुर्छित होकर पड़े रहे। (chhattisgarh news) जिसे देखकर घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचित कर घटनास्थल पर बुलाया।

यह भी पढ़े : रिश्ते हुए तार-तार, कलयुगी बेटे ने ली पिता की जान, 8 दिन बाद कब्र से निकाली लाश, फिर...

जब तक डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक दोनों सगे भाइयों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। (cg news today) जिन्होंने सनी और अनिल को उपचार के लिए सीएससी मालखरौदा में भर्ती कराया। वहीं घायल राहुल वैष्णव को डायल 112 की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भर्ती कराया। तीनों घायलों को उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। (cg road accident) सनी चौहान और अनिल चौहान का मालखरौदा में तो राहुल वैष्णव का डभरा में वहां के स्थानीय पुलिस के पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम किया गया। (road accident) शाम को पोस्टमार्टम के पश्चात तीनों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़े : CM बघेल के बयान पर मचा बवाल, कहा - भाजपा बेनकाब हो गई

तेज रफ्तार कार ने मारी है टक्कर

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी की माने तो किसी अज्ञात कार ने इनकी बाइक को टक्कर मारी है। फिलहाल पुलिस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।