
युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सिवनी के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जांजगीर-चांपा. नैला फाटक के पास बुधवार की रात आठ बजे तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने सिवनी निवासी कन्हैया बरेठ (26) को अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद उसके परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह सात बजे से 12 बजे तब बलौदा-जांजगीर सड़क मार्ग पर पर चक्काजाम कर दिया।
आक्रोशित लोगों को समझाइश देने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम ने भरपूर कोशिश की, लेकिन ग्रामीण पांच लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर डटे हुए हैं। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।
ज्ञात हो कि सिवनी निवासी कन्हैया बरेठ पिता महावीर 26 वीआईपी सिटी नैला में मिस्त्री का काम करता था। वह बुधवार की रात 8 बजे किसी काम से नैला के वीआईपी सिटी पैदल आ रहा था। इसी दौरान वह फाटक पार कर स्टेशन की ओर जा रहा था। वह फाटक से चार कदम आगे बढ़ा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर के अज्ञात चालक ने कन्हैया को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसका सिर कुचला गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गर्ई।
Published on:
07 Nov 2019 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
