
घटिया सीमेंट से छत की ढलाई, भड़का आक्रोश
जांजगीर-चांपा। मकान मालिक ने डीलर के अलावा सेल्समेन व इंजीनियर को बुलाया और मौका मुआयना कराया। देखते ही देखते मौके पर बवाल होने लगा। दरअसल, मकान में अल्ट्राटेक कंपनी की सीमेंट से छत की ढलाई कराई गई थी लेकिन छत २४ घंटे बाद भी जमी नहीं और गिट्टी, रेत व सीमेंट उखडऩे लगा। मकान मालिक सीमेंट कंपनी के मैनेजर को बुलाया और छत की खुदाई की गई तो भुरभुरापन लिए हुए छत उखडऩे लगा। जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन लगा। कंपनी के मैनेजर ने मकान मालिक को आश्वासन देते रहे लेकिन बात नहीं बनी। अल्ट्राटेक कंपनी के मैनेजरों ने क्यूब टेस्ट कराने की बात करते रहे लेकिन मकान मालिक व उसके परिजन आक्रोशित नजर आए। गौरतलब है कि दो दिन पहले जगनी फ्यूल्स के पास रहने वाले राजकुमार मिश्रा ने लगभग ४ हजार स्क्वेयर फीट की मकान बनवाया। मकान की ढलाई की करने के बाद छत को दो दिन सूखने के बाद देखा कि छत में सीमेंट जमी ही नहीं है। उसने स्थानीय डीलर निखिल गट्टानी को बुलाया। इसके अलावा कोरबा डिविजन के मैनेजर के अलावा कंपनी के इंजीनियर रघुनाथ खटुआ को बुलाया। मौके पर राजकुमार मिश्रा एवं उनके परिवार के लोग छत को हाथ से ही खोद-खोदकर पूरी छत की स्थिति कंपनी के मैनेजरों को बता दी।
मकान मालिक ने कहा दब के मरेंगे तो जिम्मेदार कौन होगा
मकान मालिक राजकुमार मिश्रा ने साफ कहा कि यदि हम दबकर मरेंगे तो जिम्मेदार कौन होगा। इस सवाल के जवाब में कंपनी के कर्मचारी सकते में आ गया। क्योंकि छत की ढलाई यूं ही हाथ-पांव से ही उखडऩे लगी। जिससे मकान मालिक हैरत में पड़ गए। कंपनी के मैनेजर के अलावा डीलर निखिल गट्टानी ने मकान मालिक को आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में उनके मकान के छत की क्यूब टेस्ट जांच करेंगे और जहां तक हो सके मकान मालिक को मुआवजा देंगे। तकरीबन एक घंटे के तनीतनी के बाद माहौल शांत हुआ।
वर्जन
सीमेंट की जांच के लिए क्यूब टेस्ट कराएंगे। ताकि सच्चाई सामने आ जाए। सीमेंट किस लॉट में आया और ऐसे कैसे हो रहा इसकी जांच कराने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
- निखिल गट्टानी, डीलर जांजगीर नैला
वर्जन
अल्ट्राटेक कंपनी देश की नामी कंपनी है। दरअसल सीमेंट पूरी तरह से जमी नहीं है। इसके चलते उखड़ रही। इसकी जांच कराएंगे। फिर आगे कुछ बता पाएंगे।
- रधुनाथ खटुआ, इंजीनियर अल्ट्राटेक
Published on:
09 Jul 2022 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
