12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जान जोखिम में डालकर ग्रामीण मार रहे मछली, एनीकट को हो सकता है नुकसान पर प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

पुलिस इन दिनों विभिन्न मामलों में धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही है, लेकिन क्रशर में हो रहे अवैध ब्लास्टिंग के खिलाफ पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

2 min read
Google source verification
जान जोखिम में डालकर ग्रामीण मार रहे मछली, एनीकट को हो सकता है नुकसान पर प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

जांजगीर-चांपा. सोठीं व पीथमपुर क्षेत्र के ग्रामीणों में मछली मारने का ऐसा जुनून सवार है कि वो जान को जोखिम में डालने से भी नहीं डर रहे हैं। हालत यह है कि यह लोग हसदेव नदी पर बने एनीकट के पास ही विस्फोटक के जरिए विस्फोट करके मछली मार रहे हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं पुल को कोई क्षति पहुंची तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।

पुलिस इन दिनों विभिन्न मामलों में धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही है, लेकिन क्रशर में हो रहे अवैध ब्लास्टिंग के खिलाफ पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इससे हालत यह हो गई है कि अब मछली मारने वाले मछुआरे भी सोठीं एनीकट के पास हसदेव नदी में मछली मारने के लिए अवैध ब्लास्टिंग करने लगे हैं।

Read More : Topic Of The Day - आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट के गुर सभी के लिए जरुरी : पांडे

लोगों का कहना है कि ब्लास्टिंग करने वाले कई लोग क्रशर में काम करते हैं। यह लोग क्रशर से ही विस्फोटक चुराकर ले जाते हैं और उससे मछली मारने के एनीकट के पास विस्फोट करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब वह लोग हसदेव नदी में विस्फोट करते हैं तो उसकी तीब्रता इतनी अधिक होती है कि नदी का पानी 15 से 20 फिट तक ऊपर उछल जाता है। विस्फोट की आवास से आस पास के गांव तक में लोग सहम जाते हैं। यहां अवैध तरीके से विस्फोट करने के कारण सोठीं एनीकट भी क्षतिग्रस्त हो रहा है।

क्षतिग्रस्त हो चुका है एनीकट
कुछ साल पहले बाढ़ से हसदेव नदी बना एनीकट क्षतिग्रस्त हो गया था। सिंचाई विभाग ने इसकी मरम्मत भी कराई थी। इसके बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां विस्फोट कर रहे हैं। मछली मारने का यह कारनामा सालों से चल रहा है। इसके बावजूद पुलिस व प्रशासन अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर
रहा है।

-इस विषय में कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि ऐसा है तो टीम भेजकर छापेमार कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी- प्रदीप आर्य, थाना प्रभारी चांपा