16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेस्क्यू ऑपरेशन करने में माहिर है यह रोबोट, राहुल को ऐसे निकालेगा बाहर

राहुल बीते 30 घंटो से बोरवेल में फसा हुआ है। जानकारी से पता चला की उसको रेस्क्यू करने के लिए खास तरह का रोबोट मंगवाया गया है। जानिए इस रोबोट की खासियत और काम करने का तरीका।

2 min read
Google source verification
.

.

जांजगीर चांपा। दस साल का राहुल 65 फीट गहरे बोरवेल में घंटों से फंसा है। उसे बाहर निकालने के लिए प्रसाशन पूरी कोशिश कर रही है। पुलिस और NDRF की टीम भी लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुखिया सीएम बघेल ने सख्त निर्देश दिए है की हर हाल में राहुल को सुरक्षित निकाला जाए। बता दें कि बोरवेल में गिरे बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले 30 घंटे से चल रहा है। राहुल को बाहर निकालने के लिए अब रोबोट की मदद ली जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को सूरत के रोबोट विशेषज्ञ से संपर्क करने के निर्देश दिए है।

इसके अलावा कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के माता पिता से फोन पर बातचीत की है। बता दें की रेस्क्यू ऑपरेशन में जिस रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा उस रोबोट ने पहले भी कई बोरवेल में फंसे बच्चों को रेस्क्यू किया है। पहले जितनी मशक्कत से बच्चों को निकाला जाता था आज आधुनिक युग में इस रोबोट की मदद से बहुत ही जल्दी बच्चे को निकाला जा सकता है।

इस तरह से काम करता है रोबोट
राहुल को निकालने के लिए जिस रोबोट का मदद लिया जा रहा है उसने पहले भी ऐसे कई रेस्क्यू ऑपरेशन्स किए हैं। यह रोबोट लिफ्टिंग यूनिट, नियंत्रण यूनिट, सेंसिंग यूनिट, ग्रिपर सिस्टम, फेल-सेफ सिस्टम और ग्राफिकल यूनिट कॉम्पोनेन्ट के जरिए काम करता है। उठाने वाली यूनिट में एक रस्सी, चरखी और एक पोल होता है। ऊपर और नीचे की गतिविधियों के यांत्रिक ढांचे का उपयोग करके नियंत्रित किया जाता है। पूरा मैकेनिकल असेंबली से नियंत्रित करके सीरियल कमांड के माध्यम से पोर्टेबल वर्कस्टेशन बनाया जाता। वर्कस्टेशन से कमांड दे कर रोबोट ग्रिप के माधयम से बच्चे को पकड़ाया जाता है। फिर धीरे से उसे ऊपर खींच लिया जाता है। यह पूरा काम कुछ मिनटों में कर दिया जाता है और इस रोबोट के माध्यम से बच्चे पर चोट लगने का खतरा भी कम होता है।