22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संकट में योजना: डेढ़ करोड़ खर्चकर जहां बसा रहे वन ग्राम, वहां अतिक्रमण कर रातों-रात बन रहे मकान

Janjgir Champa News: इसे विडंबना ही कहे कि एक ओर जिस स्थान पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर वन ग्राम बनाने का काम किया जा रहा है, उसी जमीन पर दूसरी ओर अतिक्रमण की होड़ मची हुई है।

2 min read
Google source verification
Scheme in crisis: houses being built overnight due to encroachment

संकट में योजना

जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: इसे विडंबना ही कहे कि एक ओर जिस स्थान पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर वन ग्राम बनाने का काम किया जा रहा है, उसी जमीन पर दूसरी ओर अतिक्रमण की होड़ मची हुई है। शासकीय जमीन पर रातोंरात घर-मकान तानें जा रहे हैं जिससे करोड़ों की योजना पर अतिक्रमण बाधा बन सकती है।

अब तक दर्जनभर से ज्यादा मकान खड़े हो गए हैं। यही हाल रहा तो करोड़ों की योजना अतिक्रमण की भेंट चढ़ जाएगी। इधर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई को लेकर जिम्मेदारों का अता-पता नहीं है। गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखों में जिला पंचायत के द्वारा डीएमएफ फंड और मनरेगा (कन्वर्जेस) से वन ग्राम योजना के तहत 1 करोड़ 47 लाख 79 हजार रुपए की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़े: T20 Match Raipur: गुवाहाटी से रायपुर पहुंची टीम इंडिया, फैंस की उमड़ी भीड़, देखें Video

योजना के लिए ग्राम पंचायत सरखों के द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 481/1 रकबा 33 हेक्टेयर जमीन वन विभाग को उपलब्ध कराई गई है। योजना के तहत वन विभाग के द्वारा काम शुरु कराते हुए पहले चरण में पौधरोपण कराया गया। पौधरोपण का काम विगत बारिश के दौरान पूरा हुआ। चूंकि पौधरोपण दो भाग में होने के चलते बीच में काफी जगह रिक्त बच गई। अब इसी जमीन पर अतिक्रमणकारियों की गिद्ध नजर गढ़ गई है। गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा यहां अतिक्रमण कर घर-मकान बनाया जा रहा है। स्थिति यह है कि अतिक्रमण की ऐसी होड़ मची हुई है कि रातों-रात कब्जा हो रहा है और सुबह तक मकान तान दिया जा रहा है। ऐसे में इस पर रोक नहीं लगी तो अतिक्रमणकारियों के चलते यहां एक इंच जमीन नहीं बचेगी।

बता दें, नगरवन रोपण योजना के तहत खाली जमीन में अतिक्रमण होता देख वन विभाग भी परेशान हैं। इसको लेकर वन विभाग के अफसरों के द्वारा विगत सितंबर माह में जांजगीर तहसीलदार को लिखित में सूचना दी जा चुकी है कि उक्त जमीन पर लगातार अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की मांग की गई है पर अब तक राजस्व विभाग के द्वारा किसी तरह कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़े: शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी... दो लोगों से लूटा 5 लाख 17 हजार रुपए, गिरफ्तार

पौधरोपण के बाद आगे के काम ठप

इधर ग्राम वन योजना का काम भी प्लांटेशन के बाद थम गया है। कार्ययोजना के तहत 33 हेक्टेयर में से 23 हेक्टेयर में पौधरोपण होना था जो पूर्ण हो चुका है बाकी के 20 प्रकार के काम और होने हैं जिसका अता-पता नहीं है। यहां साइकिलिंग के लिए पाथ-वे बनना है, पर्यटकों के बैठने के लिए स्टील कुर्सियां, पैडल बोट, सोलर लाइटिंग व्यवस्था, पगौड़ा निर्माण, तालाब निर्माण और पत्थर पिचिंग का काम होना है। इस संबंध में डीएफओ कार्यालय से किसी तरह गतिविधियां नजर नहीं आ रही है।

पटवारी को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। अतिक्रमण किया जा रहा है तो तत्काल कार्रवाई कराएंगे। - बजरंग साहू, तहसीलदार जांजगीर

वन ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत सरखों में कौन-कौन से काम पूर्ण हुए हैं, इसकी जानकारी ली जाएगी। अतिक्रमण हो रहा है तो कार्रवाई होगी। - मनीष कश्यप, डीएफओ जांजगीर-चांपा

यह भी पढ़े: जमीन विवाद की वजह से युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार