
सीपत-बलौदा-उरगा मार्ग को लेकर लोगों में आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ रोड डवलपमेंट कर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीआरडीसी) 90.73 करोड़ रुपए की लागत से सीपत से बलौदा होते हुए उरगा तक 41.26 किलोमीटर लंबी सड़क बना रहा है। इस सड़क का निर्माण निर्माण इतना घटिया स्तर का किया जा रहा है कि अब आम जनता भी इसे लेकर सवाल खड़े करने लगी है। बलौदा क्षेत्र के लोगों में इसे लेकर भारी रोष है। उनका कहना है कि यदि जल्द जांच कर कार्यवाही नहीं की गई तो वह लोग इसके खिलाफ आंदोलन कर सकते हैं। इसके लिए पूरी तरह से जिला प्रशासन व सीजीआरडीसी प्रबंधन जिम्मेदार होगा।
गौरतलब है कि इस सड़क के निर्माण का ठेका रायगढ़ के सुनील कुमार अग्रवाल को मिला है, लेकिन वह अधिक पैसे बचाने की लालच में जनता के पैसों का बंदरबांट कर रहा है। घटिया निर्माण के चलते कहीं पर सड़क की पुलिया धंसने लगी है तो कहीं पर अप्रोच रोड ही बह जा रही है। कई जगह तो बन चुकी सड़क भी उखडऩे लगी है। सुनील अग्रलाव द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर, सीजीआरडीसी के सचिव अनिल राय सहित पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत तक को है, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पहले भी मिल चुकी हैं कई खामियां
सीजीआरडीसी के एसडीओ रैंक के अधिकारी एसके सतपथी ने भी यहां जांच के दौरान पहले भी कई कमियां पाईं थी। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में भी साफ किया था कि ठेकेदार को इंजीनियर साइट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि जांच के लिए विभागीय अधिकारी ने उन्हें पत्र लिखाए लेकिन वह उसके बाद भी जांच के लिए नहीं पहुंचे। यदि यह हाल ठेकेदार के कर्मचारियों का है तो फिर निर्माण क्या हाल होगा यह वहां की वर्तमान स्थिति बयां कर रही है।
-सीपत से उरगा तक जो सड़क निर्माण हो रहा है, उसमें ठेकेदार के भ्रष्टाचार करने का खुलासा हो रहा है। कालेज के सामने बनी पुलिया धंस गई है। सीसीरोड में कई जगह दरारें आ गई हैं। यदि कोई कार्रवाई नहीं होती तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे- रामगोपाल रात्रे, अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी बलौदा
-जो यह सड़क बनाई जा रही है उसमें अभी से दरार आना शुरू हो चुका है। इसके बाद भी कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह बहुत गंभीर मामला और भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला है- नेहरू चौहान, ग्रामीण, डोंगरी
-सड़क निर्माण के दौरान कई खामियां सामने आई हैंए इसकी जांच करने के बाद ठेकेदार के किलाफ कार्यवाही की जाएगी- नीरज बनसोड़, कलेक्टर, जांजगीर.चांपा
Published on:
02 Sept 2018 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
